खराब सड़क से होकर गुजरेंगी छठ व्रती महिलाएं
Sonbhadra News - बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लाक के बभनी बाजार से शिवमंदिर तक लगभग डेढ़ किलोमीटर
बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लाक के बभनी बाजार से शिवमंदिर तक लगभग डेढ़ किलोमीटर मार्ग पूरी तरह जर्जर हो गया है। इस बार छठ व्रती महिलाएं इस जर्जर सड़क से होकर गुजरने को विवश होंगी। जबकि ग्रामीण वर्षों से इस सड़क की मरम्मत की लगातार मांग कर रहे हैं।
बभनी ब्लाक के बभनी बाजार से शिव मन्दिर ढेड़ किलोमीटर सड़क वर्षों से खराब व गिट्टी मिट्टी से पटी हुई है। इसके मरम्मत को लेकर ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ कई बार प्रदर्शन किया, लेकिन विभाग द्वारा सड़क की मरम्मत नहीं किया गया। अब छठी महिलाओं को इसी सड़क से होकर गुजरना पड़ेगा। क्षेत्र के ग्रामीण पवन, महेश, दिनेश, सुरेश, राजू ने बताया कि बभनी बाजार से शिव मन्दिर तक सड़क मिट्टी और गिट्टी युक्त है। छठ पर्व आस्था का पर्व है इस पर्व पर महिलाओं को इस मिट्टी और गिट्टी वाली सड़क है होकर गुजरना पड़ेगा। ग्रामीणों ने इस ओर जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जर्जर सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।