दोपहर में धूप ने दी राहत, शाम होते ही बढ़ी गलन
Sonbhadra News - सोनभद्र में कई दिनों से पड़ रही गलन भरी सर्दी के बीच बुधवार को मौसम साफ रहा और धूप निकली। इससे लोगों को राहत मिली, लेकिन शाम होते ही ठंड बढ़ गई। तापमान में पिछले 24 घंटे में एक डिग्री सेल्सियस की...
सोनभद्र, संवाददाता। जनपद में बीते कई दिनों से पड़ रही गलन भरी सर्दी के बीच बुधवार को मौसम साफ रहा। पूरे दिन धूप निकली रही। जिससे लोगों को गलन भरी सर्दी से राहत मिली, लेकिन शाम होते ही फिर से गलन बढ़ने से लोग ठिठुरने के लिए मजबूर हो गए। जिसके चलते लोग घरों में कैद नजर आए और अलाव के सहारे सर्दी से निजात पाते दिखे। पिछले 24 घंटे में एक डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। जिले में करीब एक सप्ताह बाद बुधवार की दोपहर कम सर्द रही। दोपहर में निकली तेज धूप ने लोगों को काफी राहत देने का काम किया। धूप निकलने के कारण लोग घरों की छतों व खुले स्थान में धूप का आनंद लेते नजर आए। कोई धूप में बैठकर अखबार पढ़ता रहा तो कई लोग आराम करते देखे गए। दुकानदार भी दुकान के बाहर धूप सेंकते दिखाई दिए। बीते कई दिनों से आसमान साफ न होने के कारण नाम मात्र की धूप हो रही थी। मंगलवार को भगवान भाष्कर के दर्शन भी नहीं हुए थे। जिसके कारण लोग गलन भरी सर्दी से परेशान थे। पूरे दिन कोहरे होने के चलते वाहन भी हेडलाइट जलाकर चल रहे थे। लेकिन बुधवार की सुबह से ही निकली धूप ने लोगों को राहत दी। बुधवार को जनपद का अधिकतम तापमान 17.5 व न्यूनतम तापमान 8.5 रिकार्ड किया गया। जबकि मंगलवार को अधिकतम तापमान 16.4 व न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था। इस तरह 24 घंटे में एक डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
जनपद में ठंड को देखते हुए एक से लेकर 12 तक के सभी विद्यालयों को 14 जनवरी तक बंद कर दिया गया है। स्कूल बंद होने के चलते बच्चों के साथ ही अभिभावकों को भी काफी राहत मिली है। जिला प्रशासन का सख्त निर्देश है इस अवधि में कोई भी स्कूल खुले हुए पाए जाएंगे तो कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।