Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsRecord Power Generation of 160 463 Million Units Meets Peak Demand in Uttar Pradesh

उत्पादन निगम के बिजलीघरों से रिकार्ड उत्पादन

Sonbhadra News - अनपरा में पिछले 24 घंटों में 26278 मेगावाट की पीक डिमाण्ड के दौरान 160.463 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन हुआ। अनपरा-ओबरा समेत अन्य बिजलीघरों ने प्रदेश को 146.566 मिलियन यूनिट बिजली सप्लाई की। ओबरा की एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रMon, 28 April 2025 03:19 AM
share Share
Follow Us on
उत्पादन निगम के बिजलीघरों से रिकार्ड उत्पादन

अनपरा,संवाददाता। बीते 24 घंटों के दौरान चालू गर्मियों में पहली बार 26278 मेगावाट के पार पहुंची पीक डिमाण्ड पूरा करने में उत्पादन निगम के अनपरा-ओबरा समेत तमाम बिजलीघरों से रिकार्ड 160.463 मिलियन यूनिट उत्पादन ने बड़ी राहत दी है। सार्वजनिक क्षेत्र के उत्पादन निगम के 9120 मेगावाट क्षमता के आधा दर्जन बिजलीघरों की कुल 25 में से 24 इकाइयों से प्रदेश को पहली बार ग्रिड पर कुल 146.566 मियू बिजली आपूर्ति की गयी। यूपीएसएलडीसी के मुताबिक महज ओबरा सी बिजलीघर की660 मेगावाट की दूसरी इकाई इस दौरान एचपी टरबाइन की समस्या से बंद रही जिसे भी रविवार तक चालू करने की कोशिशें की जा रही है। उत्पादन निगम के सर्वाधिक क्षमता 2630 मेगावाट के अनपरा बिजलीघर की सभी सात इकाइयों से 58.782 मियू,2320 मेगावाट के ओबरा की एक इकाई को छोड सभी छ: इकाइयों से 26.892 मियू,1270 मेगावाट के हरदुआगंज से कुल चार इकाइयों से 24.802 मियू, 929 मेगावाट के पारीछा की कुल चार इकाइयों से कुल 17.902 ,पनकी की 660 मेगावाट की एकमात्र इकाई से कुल 10.145 मियू, और 1320 मेगावाट के जवाहर पुर की दोनों इकाइयों से कुल 21.940 मेगावाट बिजली का उत्पादन हुआ है। इन बिजलीघरों से बीते चार दिन से उत्पादन में इजाफा हुआ है। सिस्टम कंट्रोल के मुताबिक बीते चार दिनों में औसत 143.57 मियू बिजली प्रदेश को ग्रिड पर दी गयी जो अब तक की सर्वाधिक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें