Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रRecord Electricity Generation by Rihand and Obra Hydropower Plants in September-October

रिहन्द-ओबरा जलविद्युत गृहों से रिकार्ड उत्पादन

रिहन्द और ओबरा जलविद्युत गृहों ने सितम्बर-अक्तूबर माह में रिकॉर्ड बिजली उत्पादन किया है। रिहन्द जलविद्युत गृह ने 309 मिलियन यूनिट और ओबरा ने 109 मिलियन यूनिट बिजली उत्पन्न की। लगातार बारिश के कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSat, 9 Nov 2024 05:34 PM
share Share

अनपरा,संवाददाता। प्रदेश को सर्वाधिक सस्ती बिजली देने वाले रिहन्द और ओबरा जलविद्युत गृहों ने सितम्बर-अक्तूबर माह में रिकार्ड बिजली उत्पादन किया है। बीते एक दशक में पहली बार इन दो माह में 300 मेगावाट क्षमता के रिहन्द जलविद्युत गृह ने कुल 309 मिलियन यूनिट बिजली पैदा की है जो निर्धारित लक्ष्य और बीते साल के उत्पादन से लगभग 375 प्रतिशत रही है। चालू वित्त साल मे रिहन्द बिजलीघर का महज 600 मिलियन यूनिट ही लक्ष्य निर्धारित है जिसका आधे से अधिक महज दो माह में पूरा कर लिया है। 99 मेगावाट के ओबरा जलविद्युत गृह ने भी सितम्बर -अक्तूबर माह में कुल 109 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन किया और यह भी लक्ष्य व बीते साल से काफी ज्यादा रहा। यूपीएसएलडीसी ने रिहन्द जलाशय के कैचमेंट एरिया में सितम्बर माह से शुरू हुई भारी बारिश के कारण लगातार पूर्ण क्षमता से दोनों बिजलीघरों की सभी नौ मशीनों को चलाना इस रिकार्ड बिजली उत्पादन की वजह बताया गया है।

इन जलविद्युत गृहों से महज 1.097 रुपये प्रति यूनिट की दर वाली 417 मिलियन यूनिट सर्वाधिक सस्ती बिजली प्रदेश को देने के बाद भी रिहन्द जलाशय के जलस्तर में ढाई फीट की ही कमी दर्ज की गयी है। लगातार बारिश से पहली सितम्गर को 868.2 फीट से लगभग 2.5 फीट घटकर जलस्तर अभी भी 865.7 फीट पर स्थिर है जो बीते साल की तुलना में 18.5 फीट अधिक है। नतीजतन दूसरी छमाही में भी भरपूर बिजली हासिल होगी यह तय है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें