Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsRasoiya staged protest for arrear

बकाया मानदेय को लेकर रसोइयों ने किया प्रदर्शन

Sonbhadra News - बकाया मानदेय को लेकर परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों ने मंगलवार को दुद्धी तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। सात माह से मानदेय का भुगतान न किए जाने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने तहसील दिवस में...

हिन्दुस्तान टीम सोनभद्रTue, 18 Dec 2018 11:33 PM
share Share
Follow Us on

बकाया मानदेय को लेकर परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों ने मंगलवार को दुद्धी तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। सात माह से मानदेय का भुगतान न किए जाने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने तहसील दिवस में शिकायती पत्र सौंपकर मानदेय दिलाए जाने की मांग की।

इस दौरान प्रगतिशील रसोइया संघ की ब्लॉक अध्यक्ष उषा शाहू तथा संरक्षक ममता मौर्या की अगुवाई में ब्लॉक क्षेत्र से आयीं दर्जनों महिला रसोइयां अपनी फरियाद लेकर तहसील दिवस पर पहुँची थी। अध्यक्ष उषा शाहू ने आरोप लगाते हुए कहा कि हम रसोइया नियमित रूप से कड़ाके की ठण्ड में सुबह विद्यालय में आकर विद्यालय में पढ़ रहे छात्र छात्राओं के लिए भोजन बनाती हैं और खिलाती हैं। इतने कठिन मेहनत करने के बावजूद सात माह से मानदेह नहीं मिला है। इसके चलते उनका एवं उनके बच्चों का जीविकापार्जन भरण पोषण थम सा गया है। उन्होंने कहा कि रसोइयां इतनी मेहनत करती हैं उसके बावजूद उन्हें समय से कभी मानदेय नहीं दिया जाता है। मानदेय भी सरकारी मजदूरी से भी कम है। इससे उन्हें तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि एक हजार मात्र मानदेह मिलता है। 10 हजार की मांग हम रसोइयां कर रहे हैं। इसके अलावा अन्य मांगें भी की जा रही हैं। इस मौके पर फुलबिना, कबूतरी देवी, चिंता देवी, सुशील देवी, सरस्वती देवी, मानती, लखपति, कुंती, पार्वती, अकबरी बानो, सोनिया देवी, भागवंती देवी, समीना खातून, रिंकी आदि मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें