मानदेय को लेकर रसोइयों ने किया प्रदर्शन
Sonbhadra News - मानदेय बढ़ोत्तरी को लेकर रसोइयों ने राबर्ट्सगंज ब्लाक के देवरी प्राथमिक विद्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। उन्होंने मानदेय 10 हजार रुपये किए जाने की मांग की। चेतावनी दी कि यदि मानदेय नहीं बढ़ाया गया तो...
मानदेय बढ़ोत्तरी को लेकर रसोइयों ने राबर्ट्सगंज ब्लाक के देवरी प्राथमिक विद्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। उन्होंने मानदेय 10 हजार रुपये किए जाने की मांग की। चेतावनी दी कि यदि मानदेय नहीं बढ़ाया गया तो वे कार्य बहिष्कार करने को बाध्य होंगे। इस दौरान रसोइयों ने बताया कि इस महंगाई में उन्हें 1000 रुपये मासिक मानदेय पर कार्य करना अब मुश्किल हो गया है। हर हाल में हम गरीब रसोइयों के मानदेय में बढोत्तरी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वे बार बार नवीनीकरण की समस्या से आजिज हो चुके हैं। नए शिक्षण सत्र शुरू होने से पहले ही सभी रसोइयों को आवेदन करने के लिए बाध्य किया जाता है। इस प्रकिया से हम रसोइया परेशान हैं। 15 वर्षों से लगातार हर वर्ष हम रसोइयों से नवीनीकरण के लिए आवेदन लिया जाता है, जो कि गलत है। उन्होंने कहा कि हम रसोइयों को समय से और सीधे हमारे खाते में मानदेय भेजा जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मानदेय नहीं बढ़ाया गया तो वे नए शिक्षा सत्र से कार्य बहिष्कार करने को बाध्य होंगे। इस मौके पर धीरज मिश्रा, रसोइया संघ जिलाध्यक्ष श्यामलाल विश्वकर्मा, शम्भू पाल, प्रभावती, तारा, कविता, मीना, शीला, उर्मिला, रजवन्ती, सुरमिला, कंचन, शुशीला, इंद्रावती, बुतली, भुनेसरी आदि मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।