Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsRasoiya staged protest and demanded hike in sallary

वेतन बढ़ोतरी को लेकर रसोइयों ने किया प्रदर्शन

Sonbhadra News - मानदेय बढ़ाने को लेकर रसोईया संघ के बैनर तले रसोइयों ने रविवार को राबर्ट्सगंज ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय कैथी परिसर में प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रदेश सरकार से रसोईयों का मानदेय बढ़ाए जाने की मांग की।...

हिन्दुस्तान टीम सोनभद्रSun, 17 Feb 2019 11:12 PM
share Share
Follow Us on

मानदेय बढ़ाने को लेकर रसोईया संघ के बैनर तले रसोइयों ने रविवार को राबर्ट्सगंज ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय कैथी परिसर में प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रदेश सरकार से रसोईयों का मानदेय बढ़ाए जाने की मांग की। चेतावनी दी कि यदि शीघ्र मानदेय नहीं बढ़ाया गया तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे।

इस दौरान संघ का नेतृत्व कर रहे धीरज मिश्रा ने कहा कि लगातार 15 वर्षों से सेवा का परिणाम शून्य के बराबर है। 32 रुपये प्रतिदिन के दैनिक मानदेय पर कार्य करवाना बिल्कुल गलत है। इस महंगाई के समय में 1000 रुपये माहवार पर कार्य कराना न्याय संगत नही है। छह घंटे की जीतोड़ मेहनत के बाद 32 रुपये की दैनिक मजदूरी मिलती है। इतने कम मानदेय में घर का खर्च चलाना मुश्किल हो जा रहा है। जबकि बाजार से रोज सामान लाने से लेकर चूल्हे की लकड़ी काटकर लाने तक का काम रसोइयां करते हैं। अधिकांश स्कूलों में सिलेंडर का अभाव है, जहां है भी वहां समय से नही मिलता। कभी प्रधानाध्यापक की तो कभी प्रधान की खरीखोटी सुनने को मिलती ही रहती है। उन्होंने कहा कि यदि रसोईयों का मानदेय शीघ्र नहीं बढ़ाया गया तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस मौके पर सीमा, गीता, लालती, पुष्पा, सावित्री, सुनीता, शकुंतला, निर्मला, मीना, रमावती, हीरावती, शम्भू, गंगाराम, श्यामलाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें