Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रRamleela Committee Meeting in Myorpur New Leadership and Performance Dates Announced

रामलीला समिति के राजू गुप्ता बने अध्यक्ष

म्योरपुर में रामलीला समिति की बैठक हुई, जिसमें डॉक्टर राजू गुप्ता को अध्यक्ष और शिक्षक संतोष कुमार को प्रबंधक बनाया गया। 1 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक रामलीला का मंचन होगा। कार्यकारिणी का विस्तार भी किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रThu, 19 Sep 2024 11:14 AM
share Share

म्योरपुर, हिटी। स्थानीय ब्लॉक के ग्राम पंचायत लिलासी कला रामलीला ग्राउंड पर रामलीला समिति की बुधवार को बैठक हुई। इस दौरान सर्व सम्मति से डॉक्टर राजू गुप्ता को अध्यक्ष एवं शिक्षक संतोष कुमार को प्रबंधक बनाया गया। संदीप गुप्ता एवं अभिषेक कुमार ने पिछले वर्ष का आय ब्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया। वहीं निर्णय लिया कि 1 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक रामलीला का मंचन किया जाएगा। अध्यक्ष राजू गुप्ता ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए उपाध्यक्ष अनंत भारती, पंकज कनौजिया, कोषाध्यक्ष सोहर लाल, उपेंद्र कुशवाहा, महासचिव परमानंद, दिनेश कुमार, मुख चंदन, सचिव रूपेश कुमार, सचिन कुमार, सतीश कुमार, उप प्रबंधक श्रवण कुमार, महामंत्री सूरज देव प्रसाद, अर्जुन प्रताप भानु को मनोनीत किया। सभी लोगों ने रामलीला का मंचन शांतिपूर्ण कराने का निर्णय लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें