कड़िया में रेलवे अंडरपास बनाने का रास्ता साफ
ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। रेणुका पार स्थित कड़ियां में रेलवे विभाग से रेलवे ट्रैक पर
ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। रेणुका पार स्थित कड़ियां में रेलवे विभाग से रेलवे ट्रैक पर अंडर पास बनाने का रास्ता साफ हो गया है। कड़ियां में अंडर पास बनाने को लेकर रेलवे के प्रतिनिधि के साथ ओबरा तहसीलदार ने कार्य स्थल की जांच की। इसके बाद अपनी आख्या रेलवे विभाग को सौंप दिया है।
तहसीलदार ओबरा ने दी गई आख्या में बताया है कि ग्राम फफराकुण्ड पनारी परगना अगोरी तहसील ओबरा जिला सोनभद्र स्थित कड़िया में रेलवे ट्रैक पर अंडर पास के लिए रेलवे विभाग के प्रतिनिधि के साथ मौके का स्थलीय जांच किया गया। जांच में पाया गया है कि रेलवे विभाग द्वारा अपनी रेलवे की भूमि के अन्तर्गत अण्डर पास का निर्माण कार्य में मौके पर किसी प्रकार की कोई शान्ति/कानून व्यवस्था प्रभावित होने की कोई सम्भावना नहीं है। उक्त सुरक्षा व्यवस्था के मानक के साथ अण्डर पास का निर्माण किये जाने में अधोहस्ताक्षरी को कोई आपत्ति नहीं है। जनहित में अण्डर पास निर्माण की अनुमति दिए जाने के लिए संस्तुति सहित आख्या प्रस्तुत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।