फिलिस्तीन के समर्थन में भाकपा व माकपा ने किया प्रदर्शन
Sonbhadra News - सोनभद्र में भाकपा, माकपा और माले ने इजराइल के नरसंहार के विरोध में कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट ने भी फिलिस्तीनियों के जनसंहार पर चिंता जताई...
सोनभद्र। भाकपा, माकपा और माले ने संयुक्त रूप से सोमवार को फिलिस्तीन के समर्थन में और इजराइल की तरफ से जारी नरसंहार व भारत की तरफ से इजराइल को हथियार देने के विरोध में कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को संबोधित पत्र एडीएम को सौंपा। इस मौके पर भाकपा के जिला सचिव कामरेड आरके शर्मा, माकपा के जिला मंत्री कामरेड नंद लाल आर्या, बाबूलाल भारती, रामरक्षा आदि रहे। विंढमगंज प्रतिनिधि के अनुसार: आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट ने फिलिस्तीनियों के जारी जनसंहार पर अपनी गहरी पीड़ा जाहिर करते हुए तत्काल इस जनसंहार पर रोक लगाने की मांग करते हुए सोमवार को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम दुद्धी निखिल यादव को सौंपा। आइपीएफ ने कहा कि इजराइल की तमाम सैन्य कार्रवाई का पूरा समर्थन अमेरिका और पश्चिम देशों का शासक वर्ग तेल खदानों और ऊर्जा के स्रोतो पर कब्जा करके मुनाफा कमाने के लिए कर रहा है। जबकि वहां के युवक-युवतियां, बुद्धिजीवी और आम नागरिक इस युद्ध के विरूद्ध बड़े संवाद और प्रदर्शन का आयोजन कर रहे हैं। इस मौके पर आइपीएफ के प्रदेश महासचिव दिनकर कपूर, युवा मंच संयोजक राजेश सचान, आइपीएफ जिला संयोजक कृपाशंकर पनिका, मजदूर किसान मंच के जिलाध्यक्ष राजेंद्र गोंड़, युवा मंच जिला संयोजक सविता गोंड़, आइपीएफ जिला सचिव इंद्रदेव खरवार, प्रवक्ता मंगरू प्रसाद श्याम, गुंजा गोंड़, सुगवंती गोंड़, रम विचार गोंड़, प्रशांत दुबे आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।