Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रProtest of angry villagers due to harassment of the post

चौकी प्रभारी के उत्पीड़न से नाराज ग्रामीणों का प्रदर्शन

गुरमा में संचालित इलाहाबाद बैंक को बंद न करने व चौकी प्रभारी के उत्पीड़न से निजात दिलाने की मांग को लेकर मंगलवार को गुरमा के रहवासियों ने कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शशन किया। इस दौरान पुलिस के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रTue, 11 Feb 2020 10:36 PM
share Share

गुरमा में संचालित इलाहाबाद बैंक को बंद न करने व चौकी प्रभारी के उत्पीड़न से निजात दिलाने की मांग को लेकर मंगलवार को गुरमा के रहवासियों ने कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शशन किया। इस दौरान पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की। उसके बाद बैंक बंद न करने की मांग व चौकी प्रभारी के उत्पीड़न से संबंधित ज्ञापन डीएम व एसपी को सौंपा। कलक्ट्रेट में प्रदर्शन में शामिल सुरेंद्र यादव, अमित सिंह, शोभनाथ तिवारी, पूर्व प्रधान मारकुंडी शिव केदार गुप्ता व गिरिजा ने बताया कि गुरमा में इलाहाबाद बैंक की शाखा 40 वर्षों से स्थापित है। विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली है कि बैंक अपनी इस शाखा को बंद करने जा रहा है। बैंक के बंद हो जाने से स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इस बैंक से जुड़े स्थानीय खाताधारक जैसे जिला कारागार, विंध्य माध्यमिक विद्या मंदिर, जय ज्योति इंटर कालेज, शिशु शिक्षा निकेतन ग्राम मारकुंडी के अलावा गुरमा, बेलछ, रूदौली, मरकुड़ी, चेरूई, लौवा, सलखन, केवटा के लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ेगी। ऐसी दशा में बैंक की उक्त शाखा को बंद करना न्यायोचित नहीं होगा। बैंक से संबंधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय को सौंपा गया है। प्रदर्शन करने वालों ने पुलिस चौकी गुरमा के प्रभारी पर कई संगीन आरोप लगाते हुए उन्हें हटाए जाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें