Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रProtest by Cooks in Sonbhadra for Minimum Wage and Other Demands

न्यूनतम मानदेय को लेकर रसोइयों ने किया प्रदर्शन

न्यूनतम मानदेय को लेकर रसोइयों ने किया प्रदर्शन संस्थापक एवं संरक्षक तैयब अंसारी ने कहा कि प्रदेश सरकार विद्यालयों में कार्यरत रसोईयों के साथ सदैव सौ

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रFri, 25 Oct 2024 12:59 AM
share Share

सोनभद्र, संवाददाता। माध्यमिक भारतीय रसोइया वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले रसोइयों ने गुरुवार को राबर्ट्सगंज के रामलीला मैदान में न्यूनतम मानदेय सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इसके बाद कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा।

वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक एवं संरक्षक तैयब अंसारी ने कहा कि प्रदेश सरकार विद्यालयों में कार्यरत रसोईयों के साथ सदैव सौतेला व्यवहार कर रही है। न्यूनतम मानदेय देने का केंद्र व प्रदेश सरकार को निर्देशित किया जा रहा है, लेकिन भाजपा सरकार इस पर मौन है। उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों को स्थायी कराते हुए भारत सरकार के श्रम विभाग की तरफ से निर्धारित न्यूनतम मानदेय दिलाने का शासनादेश जारी किया जाय। प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के रिक्त पदों पर रसोइयों का चयन किया जाए। परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों का सेवा काल 65 वर्ष एवं सेवाकाल समाप्त होने पर 10 हजार रूपये मासिक पेंशन, 10 लाख ग्रेच्युटी निष्कासित कार्यरत रसोइयों के स्थान पर उनके ही परिवार के लोगों का नियमानुसार चयन किया जाय। परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों का पांच लाख का स्वास्थ्य बीमा, 14 आकस्मिक अवकाश, 90 दिन का मातृत्व अवकाश, न्याय पंचायत स्तर पर रसोईयों का स्थानांतरण, नवीनीकरण के नाम पर रसोइयों को हटाना व मध्य शिक्षा सत्र में रोक लगाया जाय। रसोइयों का छह माह से रूका हुआ मानदेय दिलवाने के साथ ही साथ आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को खाना बनाने वाली सभी रसोईयों का एक वर्ष से बकाया धनराशि जोड़कर भुगतान कराये जाने का आदेश निर्गत किया जाय।

इस मौके पर धनशु प्रसाद, लालती, ज्ञानती देवी, फुलवंती देवी, कबुतरी देवी, अनिता देवी, सुनिता, कौशिल्या, भगवानदास आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें