आतंकी हमले के विरोध में फूका आतंकवाद का पुतला
Sonbhadra News - विंढमगंज के सलैयाडिह ग्राम पंचायत में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में पुतला दहन किया। कार्यकर्ताओं ने सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई...

विंढमगंज, हिन्दुस्तान संवाद। पहलगाम में पर्यटकों के उपर किए गए आतंकी हमले के विरोध में सलैयाडिह ग्राम पंचायत के कोन मोड़ चौराहे पर शनिवार की शाम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का पुतला दहन किया। इस दौरान सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। कोन मोड़ चौराहा से अभाविप विंढमगंज नगर इकाई के जिला संयोजक अमन कुमार जायसवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में विंढमगंज थाने तक मशाल जुलूस निकाला। इसके बाद कोन मोड़ पर पहुंचकर आतंकवादियों का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने इस अमानवीय घटना की तीव्र निंदा करते हुए सरकार एवं प्रशासन से दोषियों के विरुद्ध त्वरित और कठोर कार्रवाई करने की मांग की। अभाविप ने सरकार से देश की एकता, अखंडता और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सशक्त कदम उठाने का आह्वान किया। मशाल जुलूस के दौरान कार्यकर्ता आतंकवाद मुर्दाबाद, गोली मारो, गोली मारो के जोरदार नारे लगा रहे थे। इस मौके पर स्थानीय प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात थी। इस मौके पर नगर मंत्री दिलीप मौर्य, विवेक सिंह, लक्ष्मण मौर्य, कार्तिक चंद्रवंशी, अजय कुमार, शैलेश गुप्ता, कृष्ण साहू आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।