Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsProtest Against Krishna Shila Project Leads to Legal Action in Shaktinagar

धरना देने पर एक नामजद दर्जनों अज्ञात पर केस

Sonbhadra News - शक्तिनगर, हिन्दुस्तान संवाद। कृष्णशिला परियोजना के महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना देने के

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रFri, 27 Dec 2024 01:31 PM
share Share
Follow Us on

शक्तिनगर, हिन्दुस्तान संवाद। कृष्णशिला परियोजना के महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना देने के मामले में शक्तिनगर थाने में एक नामजद और दर्जनों अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। धरना देने वालों पर बिना अनुमति सरकारी भवन पर पोस्टर लगाने का भी आरोप है।

लोक सेवक को सार्वजनिक कार्यों में बाधा उत्पन्न, धमकी व कार्य बाधित करना एक युवक कों महंगा पड़ गया। कृष्णशिला परियोजना के सुरक्षा प्रभारी नरेंद्र कुमार की तहरीर पर चंदुआर निवासी राजन भारती व दर्जनों अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दिया है। सुरक्षा प्रभारी नरेंद्र कुमार ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया कि 22 दिसंबर की सुबह लगभग आठ बजे राजन भारती के साथ दर्जनों लोगों द्वारा बिना अनुमति के महाप्रबंधक कार्यालय पर धरना शुरू कर दिया। उन्होंने बिना अनुमति के सरकारी बिल्डिंग पर बैनर पोस्टर भी लगाने का आरोप लगाया है। इससे सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न कर आवागमन अवरुद्ध हों गया। दिए पत्र में यह भी आरोप लगाया कि धरना प्रदर्शन समाप्त करने के लिए कहा गया तो राजन भारती द्वारा उत्तेजित होकर एससी एसटी मुकदमे में फसाने की धमकी देने लगा। मामले में बीना चौकी प्रभारी सुरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि सुरक्षा प्रभारी नरेंद्र कुमार की तहरीर पर राजन भारती सहित दर्जनों अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें