Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsProcession spread message of love and peace

शोभायात्रा निकाल प्रेम और शांति का दिया संदेश

Sonbhadra News - कस्बे के रेलवे स्टेशन रोड स्थित चर्च परिसर से ईसाई समुदाय की ओर से शोभायात्रा निकाल कर शांति और प्रेम का संदेश दिया गया। इसके साथ ही शुक्रवार से चल रहे ईसाई समुदाय की आध्यात्मिक सभा का भी समापन किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSun, 20 Oct 2019 11:25 PM
share Share
Follow Us on

कस्बे के रेलवे स्टेशन रोड स्थित चर्च परिसर से ईसाई समुदाय की ओर से शोभायात्रा निकाल कर शांति और प्रेम का संदेश दिया गया। इसके साथ ही शुक्रवार से चल रहे ईसाई समुदाय की आध्यात्मिक सभा का भी समापन किया गया। सभा में मिर्जापुर, ओबरा, रेणुकूट, अनपरा, शक्तिनगर, रिहंद नगर, चुनार और रावर्ट्सगंज से आए सैकड़ों ईसाइयों ने भक्ति भावना के साथ भाग लिया। प्रभु यीशु मसीह और उनकी माता मरियम की प्रतिमाओं के साथ निकाली गई शोभायात्रा ने पूरे कस्बा का भ्रमण कर प्रेम और शांति का संदेश दिया। सभा में प्रयागराज धर्म प्रांत के धर्म अध्यक्ष डॉ. राफी मंजलि, बिकार जनरल फादर लुईस मसकरनहस, फादर विनीत, फादर प्रीतम, फादर रंजीत ने अपने प्रवचनों में शांति, क्षमा, दया और देश प्रेम का संदेश दिया।

शोभायात्रा के बाद कृपाओं की माता चर्च परिसर में प्रमुख अतिथि बिशप डॉ राफी मंजली के नेतृत्व में पूजन विधि का आयोजन हुआ। शोभायात्रा का संचालन फादर बी डिसूजा ने किया। अध्यात्मिक सभा के समापन के अवसर पर समारोह आयोजक फादर वैलेरियन डिसूजा ने सभी सहयोगियों और व्यवस्था को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस मौके पर फादर आर्ची, फादर दीपक, फादर वाल्टर डिसिल्वा, फादर लैंसी डीकुन्हा, फादर अल्फ्रेड, फादर सुनील, फादर प्रेम, जॉन्सन जेम्स, सेरेल अगेस्टन, क्रेस्टोफ़र, पवन मसीह,अनूप मसीह, रौशन जार्ज मसीह,जोयस मसीह सहित काफी संख्या में ईसाई समुदाय से जुड़े धर्मावलम्बी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें