Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रPreparations for Chhath Puja in Chopan Cleanliness Safety and Utilities Discussed

छठ घाटों की सफाई, बिजली, पानी की व्यवस्था करें दुरुस्त

चोपन, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत चोपन में शुक्रवार को हुई बैठक में आगामी छठ

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रFri, 18 Oct 2024 06:09 PM
share Share

चोपन, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत चोपन में शुक्रवार को हुई बैठक में आगामी छठ पूजा की तैयारी को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान छठ पूजा को लेकर नगर व घाटों की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, बिजली-पानी की आपूर्ति और पार्किंग व्यवस्था प्रमुख रही। इस दौरान नगर पंचायत कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया।

नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली और अधिशासी अधिकारी मधुसूदन जायसवाल ने बताया कि छठ पूजा के सुचारु आयोजन के लिए कई अहम फैसले लिए गए, जिसमें घाटों की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, बिजली-पानी की आपूर्ति और पार्किंग व्यवस्था प्रमुख रही। निर्णय लिया गया कि छठ घाटों की सफाई का कार्य प्राथमिकता के साथ किया जाएगा, जिससे व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। साथ ही प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली ने कहा कि छठ पूजा आस्था का महापर्व है इसे सफल बनाने के लिए नगर पंचायत हर संभव प्रयास करेगा। बैठक के पश्चात छठ घाट के वर्तमान स्थिति का जायजा लिया गया तथा निर्देश दिए गए कि घाटों की मरम्मत, सफाई और अन्य आवश्यक कार्य समय से पूरे कर लिए जाएं। इस दौरान अन्य विकास कार्यों पर भी चर्चा की गई और उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने पर जोर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें