नौ दिवसीय श्रीराम कथा की तैयारी को लेकर हुई बैठक
Sonbhadra News - चोपन। हिन्दुस्तान संवाद स्थानीय प्रीतनगर गड़ईडीह के प्रांगण में 18 दिसंबर से आयोजित नौ
चोपन। हिन्दुस्तान संवाद स्थानीय प्रीतनगर गड़ईडीह के प्रांगण में 18 दिसंबर से आयोजित नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा की तैयारी को हुई बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता कर रहे समिति के अध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि श्रीराम कथा के आयोजन को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है। कथा प्रेमियों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए हर प्रकार की व्यवस्था की जा रही है। वहीं बैक में मौजूद नगर प्रबुद्ध जनों ने अपने अपने बिचार भी रखे, ताकि कार्यक्रम में कोई त्रुटि न होने पाये। सभी उपस्थित जनों ने आयोजन को भव्य और सफल बनाने के लिए अपने-अपने सुझाव दिए। इस मौके पर राजा मिश्रा, सुनील तिवारी, दया सिंह, डंपू सिंह,अशीष सिंह, हंसराज शुक्ला, श्यामाचरण गिरी, ज्ञानेंद्र पाठक, अमित सिंह, मनीष सिंह, राजन जायसवाल, राजेश अग्रहरी, संजय जैन, राजेश शाहनी, हनुमान प्रसाद जायसवाल, राधारमण पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।