Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsPower Supply Management Transferred to Pipri Electricity Distribution Division

बिजली विभाग के अधीन होगी नपं पिपरी की बिजली व्यवस्था

Sonbhadra News - पिपरी नगर पंचायत क्षेत्र की बिजली व्यवस्था अब विद्युत वितरण खंड पिपरी के अधीन होगी। यह निर्णय जल विद्युत उत्पादन निगम से पावर सप्लाई को स्थानांतरित करने के बाद लिया गया है। बिजली की आपूर्ति, बिलिंग और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रTue, 26 Nov 2024 10:14 PM
share Share
Follow Us on

रेणुकूट, हिटी। पिपरी नगर पंचायत क्षेत्र की बिजली व्यवस्था अब विद्युत वितरण खंड पिपरी के अधीन हो जाएगी। विद्युत वितरण खंड पिपरी के अधिशासी अभियंता दिलीप कुमार ने बताया कि पिपरी नगर क्षेत्र की बिजली व्यवस्था अब जल विद्युत उत्पादन निगम से हटकर विद्युत वितरण खंड के हाथों में आ जाएगी। अब नगर क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति, बिलिंग और मेंटेनेंस का जिम्मा विद्युत वितरण खंड के पास हो जाएगा। अब तक यह विद्युत उत्पादन निगम के जिम्मे था। शासन स्तर पर हुए पत्राचार के बाद पिपरी पावर हाउस पर हुई अधिकारियो की बैठक में इस पर सहमति बन गई है। इस मौके पर अधीक्षण अभियंता, जल विद्युत उत्पादन निगम के अधिशासी अभियंता शशिकांत राय, विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता दिलीप कुमार व उप खंड अभियंता ने भाग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें