Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रPower Generation Resumes at Anpara and Obra Power Plants

अनपरा-ओबरा की सभी 13 इकाइयों से उत्पादन शुरू

अनपरा और ओबरा बिजलीघरों से 17 अक्टूबर से पूरी क्षमता से बिजली उत्पादन शुरू हो गया है। अनपरा डी बिजलीघर की 500 मेगावाट की छठी इकाई को 13 अक्टूबर के बाद फिर से चालू किया गया। ओबरा बिजलीघर की 200 मेगावाट...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रThu, 17 Oct 2024 04:38 PM
share Share

अनपरा,संवाददाता। अनपरा-ओबरा बिजलीघरों से गुरुवार 17 अक्तूबर से एक बार फिर पूर्ण क्षमता से उत्पादन शुरू हो गया है। अनपरा डी बिजलीघर की 500 मेगावाट की बीते 13 अक्तूबर से बंद चल रही छठवीं इकाई को गुरुवार सुबह 09:58 पर सिंक्रोनाइज कर लिया गया। इसी के साथ 2630 मेगावाट के इस बिजलीघर की सभी सातों इकाइयों से उत्पादन शुरू हो गया है। ओबरा बिजलीघर की भी 14 अक्तूबर को ब्वायलर ट्यूब लिकेज से बंद हुई 200 मेगावाट की दसवीं इकाई से भी बुधवार देर शाम फुल लोड पर उत्पादन शुरू हो गया। ओबरा सी बिजलीघर की भी कण्डेंसर पम्प की समस्या से बंद 660 मेगावाट की पहली इकाई को गुरुवार 17 सितम्बर की सुबह 04:24 पर सफलतापूर्वक सिंक्रोनाइज कर लिया गया। नतीजतन उत्पादन निगम के प्रमुख दोनों बिजलीघरों की सभी 13 इकाइयों से सूबे को बिजली मिलने से काफी राहत मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें