Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsPower Crisis in Anpara Due to Shutdown of Two Units Amid Increased Demand

अनपरा-ओबरा की इकाइयां बंद, बढ़ी मुश्किलें

Sonbhadra News - अनपरा-ओबरा बिजलीघर की दो इकाइयाँ बंद होने से पावर कारपोरेशन की परेशानियाँ बढ़ गई हैं। महाकुम्भ के चलते बिजली की खपत में वृद्धि के बीच, ओबरा सी की 660 मेगावाट की इकाई और अनपरा की 210 मेगावाट की इकाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रWed, 15 Jan 2025 09:59 PM
share Share
Follow Us on

अनपरा,संवाददाता। उत्पादन निगम के अनपरा-ओबरा बिजलीघर की बुधवार को दो इकाइयां बंद होने से पावर कारपोरेशन की मुश्किलें बढ़ गयी है। प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ से बिजली की खपत मे इजाफे के बीच बुधवार 15 जनवरी की सुबह 00:27 पर ऐश हैण्डलिंग की समस्या से ओबरा सी की 660 मेगावाट की पहली इकाई बंद करनी पड़ी। इसके थोड़ी ही देर बाद अनपरा अ बिजलीघर की 210 मेगावाट की दूसरी इकाई को इलेक्ट्रिक फाल्ट के कारण बंद करना पड़ा । दोनों ही इकाइयों के बंद होने से सिस्टम कंट्रोल में हड्कम्प मच गया क्योंकि अनपरा की पहली हजार मेगावाट की पांचवी और छठवी इकाइयां अनुरक्षण पर बंद चल रही है तथा लैंको अनपरा सी की भी 600 मेगावाट की दूसरी इकाई 11 जनवरी को जीटी ट्रिपिंग से बंद करनी पड़ी है। उत्पादन निगम के जवाहर पुर की 660 मेगावाट की पहली इकाई हरदुआगंज की आठवी इकाई और निजी क्षेत्र के ललितपुर की इकाइयां बंद होने से बुधवार शाम रिहन्द और ओबरा जलविद्युत गृहों की सभी उपलब्ध इकाइयां के साथ ही महंगी बिजली वाली निजी क्षेत्र व टांडा की इकाइयां फुल लोड पर चला कर हालात सम्भाले जा रहे है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें