Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रPower Consumption Drops Anpara and Obra Power Plants Reduce Output by 800 MW

अनपरा-ओबरा से 800 मेगावाट थर्मल बैकिंग

अनपरा और ओबरा बिजलीघरों को 5 सितंबर को बिजली की खपत गिरने के कारण लगभग 800 मेगावाट उत्पादन कम करना पड़ा। अनपरा से 320 मेगावाट और लैंको एमईआईएल की इकाइयों से 400 मेगावाट कम किया गया। ओबरा बिजलीघर से भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रThu, 5 Sep 2024 04:49 PM
share Share

अनपरा,संवाददाता। बिजली की खपत गिरने से गुरुवार पांच सितम्बर को एक बार फिर अनपरा-ओबरा बिजलीघरों को लगभग 800 मेगावाट उत्पादन कम करना पड़ा है। पूर्ण क्षमता से उत्पादन कर रहे उत्पादन निगम के अनपरा बिजलीघर से लगभग 320 मेगावाट की थर्मल बैकिंग(उत्पादन कम करने) के निर्देश सिस्टम कंट्रोल ने दिये जबकि लैंको एमईआईएल की भी पूर्ण क्षमता से उत्पादन कर रही 1200 मेगावाट क्षमता की दोनों इकाइयों से 400 मेगावाट उत्पादन कम करवाया गया। ओबरा बिजलीघर की इस बीच दो इकाइयां दसवीं और 13वीं तकनीकी कारणों से बंद होने के बाद भी इस बिजलीघर से भी लगभग 80 मेगावाट उत्पादन कम करवाया गया। सिस्टम कंट्रोल के मुताबिक बिजली की खपत गुरुवार अपरान्ह घटकर 18 हजार मेगावाट से भी कम रह जाने के कारण प्रदेश की कमोबेश सभी इकाइयों से थर्मल बैकिंग करानी पड़ी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख