छात्रा में पूनम व छात्र में चंद्रप्रताप व राजन बने चैंपियन
Sonbhadra News - भाऊराव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुद्धी में 47 वां वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता रविवार को सम्पन्न हुई। इस दौरान छात्राओं में पूनम व छात्रों में चन्द्रप्रताप व राजन चैम्पियन बने। विजेताओं को...
भाऊराव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुद्धी में 47 वां वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता रविवार को सम्पन्न हुई। इस दौरान छात्राओं में पूनम व छात्रों में चन्द्रप्रताप व राजन चैम्पियन बने। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ (छात्रा वर्ग )में प्रथम स्थान नाजरा खातून बी ए प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान मानसी बीकॉम द्वितीय वर्ष व तृतीय स्थान शकुंतला बीए द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया ।200 मीटर दौड़ (छात्रा वर्ग )में मानसी बीकाम द्वितीय वर्ष ने प्रथम स्थान, लीलावती एमए तृतीय सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान व आसमीना खातून बीए द्वितीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में अभिषेक कुमार बीकॉम प्रथम वर्ष ने प्रथम स्थान, रामसकल मौर्य बीएससी द्वितीय वर्ष ने द्वितीय स्थान व निशांत जौहरी बीकॉम द्वितीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में चंद्र प्रताप एमए फर्स्ट सेमेस्टर ने प्रथम स्थान, पंकज कुमार बीए तृतीय वर्ष ने द्वितीय स्थान और निशांत बीए द्वितीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चक्र प्रक्षेप में छात्र वर्ग में राजन कुमार बीकॉम प्रथम वर्ष ने प्रथम स्थान, राहुल कुमार बीए तृतीय वर्ष ने द्वितीय स्थान, अमन कुमार बीकॉम द्वितीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इसी प्रकार गोला फेंक, दंड फेंक, भाला फेंक, क्रिकेट बाल फेंक , दंड कूद, 800 मीटर दौड़, 5000 मीटर का दौड़ की प्रतियोगिता हुई। खेल में छात्रा वर्ग से एमए प्रथम वर्ष की छात्रा पूनम चैंपियन घोषित हुई। बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा मानसी उप चैंपियन घोषित हुई। छात्र वर्ग में एमए प्रथम वर्ष का छात्र चंद्र प्रताप व बीकॉम द्वितीय वर्ष का छात्र राजन कुमार संयुक्त रूप से चैंपियन घोषित हुए। विजेता छात्र छात्राओं को शील्ड प्राचार्य डॉ नीलांजन मजूमदार व डॉ रामजीत यादव के हाथों संयुक्त रूप से दिया गया। समारोह में डॉ आरजू सिंह ने सभी अतिथियों का आभार जताया। संचालन में क्रीड़ा प्रभारी डॉ अजय कुमार, डॉ मिथिलेश कुमार गौतम, डॉ हरिओम वर्मा, डॉ राकेश कन्नौजिया, डॉ विवेकानन्द, डॉ प्रभात कुमार पाण्डेय, डॉ जगजीत सिंह ने सहयोग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।