Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रPolice Review Meeting in Sonbhadra to Ensure Law and Order Ahead of Festivals

ड्यूटी पर रहने वाले पुलिसकर्मियों को हेलमेट व डंडा साथ रखने का निर्देश

सोनभद्र में अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोर्डिया की अध्यक्षता में एक समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। इसमें आगामी पर्वों के लिए अपराधों की रोकथाम और माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की योजना बनाई गई। सभी पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रThu, 19 Sep 2024 04:41 PM
share Share

सोनभद्र, संवाददाता। अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया की अध्यक्षता में गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार कक्ष चुर्क में आगामी पर्वों व जनपद के अपराध एवं कानून व्यवस्था, माफिया अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के संबंध में समीक्षा गोष्ठी की। इस दौरान त्योहार को लेकर छोटी-छोटी घटनाओं पर गंभीरता पूर्वक विचार करने का निर्देश दिया।

आईजी वाराणसी जोन ने कहा कि राजपत्रित अधिकारी स्वयं के नेतृत्व में अपने सर्किल थाना क्षेत्र अंतर्गत अराजक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रभावी वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित करें। आगामी पर्वों की संवेदनशीलता के दृष्टिगत छोटी सी छोटी घटनाओं पर गंभीरता पूर्वक कार्यवाही करने के लिए समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। सभी क्षेत्राधिकारीगण को अवैध शराब निष्कर्षण, भंडारण व बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के लिए कहा। सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिसकर्मियों को मोटरसाइकिल व कलस्टर मोबाइल के साथ ड्यूटी लगाकर लगातार भ्रमणशील रखने व ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को अनिवार्य रूप से अपने साथ बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट व डंडा आदि दंगा नियंत्रण उपकरणों को रखने के लिए निर्देश दिए। यूपी-112 पर प्राप्त सूचनाओं को पीआरवी वाहनों द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर समयबद्ध निस्तारण के लिए हिदायत दिया। कहा कि सभी पुलिस वाहनों पर लाउड हेलर व पब्लिक एड्रेस सिस्टम को सक्रिय करते हुए त्योहारों को शांति व सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने के लिए आमजन से अपील की जाए। अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी रोकथाम, महिला अपराधों के अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने, सनसनीखेज वारदातों हत्या, लूट, डकैती, गैंगरेप, गौ तस्करी, वाहन चोरों, मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही करने का निर्देश दिया। इस मौके पर एसपी अशोक कुमार मीणा, एडीशनल एसपी मुख्यालय कालू सिंह, आपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, सभी सीओ, थाना प्रभारी आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें