ढाई महीने बाद पुलिस ने चोरी का मुकदमा किया दर्ज
Sonbhadra News - शक्तिनगर में 22 सितंबर को बुजुर्ग से मोबाइल छिनैती का मामला सामने आया। सूरज कुमार दुबे ने पुलिस को तहरीर दी थी कि उनके पिता बाजार से लौटते समय मोबाइल पर बात कर रहे थे, तभी बाइक सवार युवकों ने मोबाइल...
शक्तिनगर, हिटी। स्थानीय थाना क्षेत्र के ऊर्जा गेट के समीप बीते 22 सितंबर को बुजुर्ग से हुई मोबाइल छिनैती के बाद पुलिस ने लगभग ढाई महीने बाद चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। एनटीपीसी वीवी कॉलोनी 1 एएच 161/163 निवासी सूरज कुमार दुबे ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 22 सितंबर रविवार बाजार से सब्जी खरीद कर बुजुर्ग पिता भोला प्रसाद दुबे घर लौट रहे थे। इसी दौरान ऊर्जा गेट के पास एक ट्रक को रास्ता देने के लिए रुकने के दौरान वह अपने मोबाइल पर बात कर रहे थे। इसी बीच बाइक पर तीन युवक सवारों नें हाथ से मोबाइल छीन कर फरार हो गए, जिसकी शिकायत शक्तिनगर पुलिस से की गई थी, लेकिन मामले में संतोषजनक कार्रवाई व प्रगति की जानकारी नहीं हो पाई। ऑनलाइन आवेदन के बाद हरकत में आई पुलिस लगभग ढाई महीने बाद चोरी का मुकदमा दर्ज कर विवेचना में जुटी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।