मुठभेड़ में पांच पशु तस्कर गिरफ्तार, एक को पैर में लगी गोली
Sonbhadra News - सोनभद्र, संवाददाता। कोन और रामपुर बरकोनिया थाना पुलिस की संयुक्त टीम की मंगलवार की

सोनभद्र, संवाददाता। कोन और रामपुर बरकोनिया थाना पुलिस की संयुक्त टीम की मंगलवार की रात कोन थाना क्षेत्र के चकरिया के जंगल में पशु तश्करों से हुई मुठभेंड में एक तस्कर को पैर में लग गई। पुलिस ने मुठभेंड़ में पांच पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक तमंचा तथा 39 पशु भी बरामद किया गया है।
प्रभारी निरीक्षक कोन गोपाल जी गुप्ता के मुताबिक मंगलवार की रात लगभग ढाई बजे मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग गोवंश को थाना कोन के चकरिया बॉर्डर के पास जंगल के रास्ते से सोमा पहाड़ी, रामपुर बरकोनिया होते हुए बिहार/झारखण्ड में बेचने के लिए ले जा रहे है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोन व थानाध्यक्ष रामपुर बरकोनिया ने पुलिस बल के साथ घेराबंदी कर दी। पुलिस से घिरता हुआ देखकर 05 अभियुक्तों में से एक अभियुक्त ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिस पर पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ में जवाबी कार्यवाही की। इसमें अभियुक्त कुर्बान अली पुत्र स्व. मो. खलील निवासी पनौरा थाना माँची सोनभद्र के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। घायल तस्कर को इलाज के लिए सीएचसी कोन भिजवाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल लोढ़ी रेफर कर दिया गया। पुलिस टीम ने मौके से पांच पशु तस्कर रामाधार पुत्र सालिक अगरिया, राजदेव पुत्र स्व. रामकेश्वर, वीरभान पुत्र भोला तथा मुन्ना अगरिया पुत्र भोला अगरिया सभी निवासी सोहदार थाना माँची सोनभद्र को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से 39 पशु, एक तमंचा 315 बोर, एक कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोन गोपाल जी गुप्ता, रामपुर बरकोनिया थानाध्यक्ष कमल नयन दुबे, चौकी प्रभारी बागेसोती वंशनारायण राय, चौकी प्रभारी चकरिया मनोज कुमार सिंह, चौकी प्रभारी पोखरिया राहुल पाण्डेय तथा चौकी प्रभारी चॉचीकला हवलदार पाल पुलिस बल के साथ शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।