Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रPolice Arrests Man with Fake Currency Worth 38 400 in Singrauli

38 हजार 400 के नकली नोट बरामद

सिंगरौली में विंध्यनगर पुलिस ने 38,400 रुपये के नकली नोटों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने कबूल किया कि उसने प्रिंटर से नकली नोट छापकर बाजार में खपाने का प्रयास किया। उसके पास से...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रFri, 13 Sep 2024 04:43 PM
share Share

सिंगरौली,हिन्दुस्तान संवाद। विंध्यनगर पुलिस ने 38 हजार 400 रूप्ये के नकली नोटो के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने बताया कि विगत कुछ दिनों से थाना प्रभारी विन्ध्यनगर अर्चना दिवेदी को इस बात की खबर मिल रही थी कि क्षेत्र में एक व्यक्ति नकली नोटों को खपाने का प्रयास कर रहा है। इसके बाद एक टीम सिविल ड्रेस में बाजार में तैनात की गई थी। 12 सितम्बर को मुखबिर द्वारा जानकारी मिली कि एक व्यक्ति ढोंटी गांव में नकली नोटों की खेप पहुचाने आने वाला है। जिस पर कार्रवाई करते हुए ढोंटी गांव में भेजी टीम ने तलाशी में आरोपी के पास 100 एवं 200 रुपये के नकली नोट बरामद किये। आरोपी चिन्टू उर्फ दिनेश साकेत पुत्र अयोध्या साकेत उम्र 25 वर्ष निवासी बनौली (खुटार) थाना बैढ़न ने नकली नोटों को प्रिन्टर से प्रिन्ट कर बाजार में खपाने की बात कबूली। उसके घर बनौली से कलर प्रिंटर, लैपटाप, कागज एवं नोट तैयार करने में काम आने वाले उपकरणों को जब्त किया गया और धारा 180, 181, 182 बीएनएस गिरफ्तार कर लिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें