दो शातिर डीजल चोर चढ़े पुलिस के हत्थे
Sonbhadra News - अनपरा में 12 दिसम्बर को ट्रक से डीजल चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपियों सूरज और रामप्यारे को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 35 लीटर डीजल और चोरी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण मिले हैं। मुख्य आरोपी...
अनपरा,संवाददाता। अनपरा थानाक्षेत्र के बैरपान में बीते 12 दिसम्बर की रात्रि में हाइवे पर ट्रक से डीजल चोरी करने के मामले में पीडित अरविंद की शिकायत पर दर्ज मुकदमें में पुलिस ने वांछित आरोपियों सूरज पुत्र रामनरेश निवासी जयंत मूल निवासी मिर्चाधुरी उम्र 25 वर्ष व रामप्यारे कोल पुत्र अमृत लाल कोल निवासी खिरवा थाना मोरवा को मय चोरी के 35 लीटर डीजल,रम्मा व रिंच आदि के साथ धरदबोच जेल रवाना कर दिया है। मामले का मुख्य आरोपी योगेश सिंह विसेन पुत्र रावेन्द्र ि नवासी कुशियारी कुबरी थाना बहरी जिला सीधी को पुलिस मय कार पहले ही पकड़ चुकी है। पकड़े गये दोनों ही आरोपी बेहद शातिर है जिनपर अलग अलग थानाक्षेत्रों में लगभग दस मुकदमें दर्ज है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।