Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsPolice Action Against Unwanted Elements Under BNNNS 144 in Anpara

ढाबे पर हंगामा, पांच पर कार्रवाई

Sonbhadra News - अनपरा पुलिस ने 6 फरवरी को धारा 170 बीएनएनएस के तहत कार्रवाई की। पुलिस ने देर रात तक खुले ढाबों पर हंगामा कर रहे 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा, एक मोटरसाइकिल को सीज किया गया और 7 वाहनों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रThu, 6 Feb 2025 09:58 PM
share Share
Follow Us on
ढाबे पर हंगामा, पांच पर कार्रवाई

अनपरा,संवाददाता। जनपद में लागू 163 (2) बीएनएनएस 144 सीआरपीसी का अनुपालन दृढ़ता से कराए जाने के आदेश के अनुपालन में अनपरा पुलिस ने गुरुवार 6 फरवरी को धारा 170 बीएनएनएस में कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है। काशी मोड थाना स्थित ढाबों को देर रात तक खोले रखने जिसमें अवांछित तत्वों द्वारा रोड पर अपने वाहनों को खड़ा कर हंगामा करने पर पुलिस ने सख्त रूख अख्तियार किया है। पुलिस के मुताबिक आने जाने वाले वाहनों व यात्रियों की दिक्कतों व अन्य शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए काशी मोड़ से पांच आरोपी उमाशंकर यादव पुत्र तिलकधारी यादव उम्र 37 वर्ष निवासी काशी मोड , भानु प्रताप सिंह पुत्र विद्या शरण सिंह उम्र 33 वर्ष निवासी बेलवादह थाना पिपरी सोनभद्र , सोहेल फारुकी पुत्र महबूब अली उम्र 20 वर्ष निवासी काशी मोड ,अब्दुल वाहिद पुत्र जाहिद अली उम्र 21 वर्ष निवासी काशी मोड थाना अनपरा , प्रिंस कुमार भारती पुत्र अमेरिका प्रसाद उम्र 19 वर्ष निवासी डिबुलगंज थाना अनपरा को हिरासत में लिया गया तथा एक अदद मोटरसाइकिल को धारा 207 एमबी एक्ट में सीज किया गया एवं एक ट्रक पर गीली राख जिससे रोड पर सड़क दुर्घटना के प्रबल संभावना थी को थाना स्थानीय पर दाखिल किया गया जिसे एआरटीओ द्वारा सीज करते हुए रु 49700 का जुर्माना कराया गया। इसी क्रम में एमबी एक्ट के तहत 7 वाहनों का चालान किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें