आधा दर्जन गिरफ्तार,तीन वाहन सीज
Sonbhadra News - अनपरा पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है, जो काशी मोड और अनपरा कॉलोनी में अराजकता फैला रहे थे। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया और उनकी दो कारें और एक बाइक सीज की। इसके अलावा, आठ...
अनपरा,संवाददाता। अनपरा पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक शिव प्रताप वर्मा की अगुवाई में उप निरीक्षक अशोक सिंह हे0का धर्मेंद्र पाल हे0का विपिन जायसवाल की टीम के साथ अराजकता फैला रहे आधा दर्जन आरोपियों पर कार्रवाई की है। पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र के काशी मोड व अनपरा कॉलोनी में अनावश्यक अराजकता फैला रहे 06 लोगों राकेश कुमार पुत्र रमाशंकर निवासी रेहटा थाना अनपरा , रविन्द्र भारती पुत्र लल्ला प्रसाद निवासी रेहटा थाना अनपरा, प्रियांशु तिवारी पुत्र अरुण तिवारी निवासी एटीपी कॉलोनी थाना अनपरा चिरंजीवी गिरि पुत्र सुदर्शन गिरी निवासी रौप थाना राबर्ट्सगंज,सोनू भारती पुत्र नंदलाल निवासी बगही थाना राबर्ट्सगंज व सम्राट शाही पुत्र विनोद कुमार निवासी अंगौता थाना नौतन जिला सिवान के खिलाफ बीएनएसएस की धारा126 में कार्रवाई करते हुए हिरासत में लिया गया है। उनकी दो अदद कारें व एक अदद बाइक को भी सीज किया गया। इसके अतिरिक्त आठ बाइक का चालान भी किया गया है। रात्रि गश्त के दौरान एक अदद वारंटी डब्लु धरिकार को गिरफ्तार भी किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।