Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsPeople staged protest against Power Cut in Dudhi

बिजली विभाग के खिलाफ सड़क पर उतरे नगरवासी

Sonbhadra News - नगर में पिछले दो दिन से बिजली की आपूर्ति सुचारू रूप से न होने से परेशान दुद्धी के नगरवासी शनिवार की रात सड़क पर उतर गए। सैकड़ों की संख्या में जुलूस निकालकर जमकर प्रदर्शन व नारेबाजी किया। लगभग एक घंटे...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSun, 1 Sep 2019 09:41 PM
share Share
Follow Us on

नगर में पिछले दो दिन से बिजली की आपूर्ति सुचारू रूप से न होने से परेशान दुद्धी के नगरवासी शनिवार की रात सड़क पर उतर गए। सैकड़ों की संख्या में जुलूस निकालकर जमकर प्रदर्शन व नारेबाजी किया। लगभग एक घंटे बवाल काटने के बाद प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह के आश्वासन पर लोग अपने घरों को लौटे। दुद्धी नगर में विद्युत के लचर व्यवस्था से तंग आकर शनिवार की रात लगभग 10.30 बजे नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों ने नगर में जुलूस निकाला और विद्युत विभाग के खिलाफ रोष जताया। मुख्य मार्ग म्योरपुर तिराहे से प्रारम्भ हुई जुलूस कस्बे के तहसील तिराहे से मुख्य मार्ग से होते हुए मां काली मंदिर, अमवार तिराहा तक जुलूस निकाला। इस दौरान बिजली विभाग के विरुद्ध तानाशाही रवैया को देखते हुए लोगों ने विभाग के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। नारेबाजी क्रम जारी रहा। पुन: वापस होकर कस्बे में नारेबाजी करते हुए तहसील के मुख्य गेट पर एकत्रित हो सड़क जाम कर दिया। लगभग एक घंटे बीत जाने के बावजूद भी बिजली विभाग के किसी कर्मचारी/अधिकारी के द्वारा कोई भी आश्वासन नहीं मिला। लोगों में आक्रोश बढ़ता गया, जिससे रांची रीवाँ मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गयी। नारेबाजी जाम के दौरान नगर अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि ने बताया कि दो दिन से बिजली विभाग की लचर व्यवस्था को देखते हुए आज सभी लोगों ने सड़क पर उतरकर बिजली विभाग के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे हैं। यदि बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं होता है तो आगे बिजली विभाग के प्रति आक्रोश को नहीं रोका जा सकता हैं। कुछ समय के बाद दुद्धी कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराते हुए विद्युत विभाग के अधिकारी से बात की। बिजली विभाग के एसएसओ उमेश कुमार ने बताया हैं कि दुद्धी न्यू सबस्टेशन पर 10 केवीए का ट्रांस्फार्मर लोड नही उठा पा रहा है, इससे बार-बार फयूज उड़ जा रहा है। काम जारी है, जल्द ही विद्युत की व्यवस्था सुचारू रूप से चालू कर दी जाएगी। इसके बाद नगर वासियों ने प्रभारी निरीक्षक व नगर अध्यक्ष दुद्धी ने संयुक्त रूप से अधिशासी अभियंता पिपरी से फोन से बात कर समस्या अवगत कराया। अधिशासी अभियंता के अश्वासन के बाद जाम खोल दिया गया। इस मौके पर अमरनाथ जायसवाल, रिजवान, रूपेश, मोहम्मद अख्तर, मुख्तार सहित दर्जनों संख्या में नगरवासी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें