Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रPeace Committee Meeting in Obra and Chopan Ahead of Diwali and Chhath Festival

दीवाली और छठ महापर्व को सौहार्द के साथ मनाने की अपील

दीवाली और छठ महापर्व को सौहार्द के साथ मनाने की अपील माहौल में पर्व मनाने की अपील की गई। ओबरा में क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पांडेय की अध्यक्षता में प

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रFri, 25 Oct 2024 12:57 AM
share Share

ओबरा/चोपन। हिन्दुस्तान संवाद। दीवाली एवं छठ महापर्व को लेकर ओबरा और चोपन थाने में हुई पीस कमेटी की बैठक में शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की गई।

ओबरा में क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पांडेय की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने सभी लोगों से आने वाले त्यौहारों पर सहयोग करने की अपील भी की। नगर के रेणुका नदी के तट पर मनाए जाने वाला छठ महापर्व पर होने वाले भारी भीड़ को देखते हुए उचित व्यवस्था करने की बात कहीं। इसके अलावा पटाखा की दुकानों को लगाए वाले जगहों पर बालू, फायर कीट, पानी आदि की व्यवस्था करने के लिए दुकानदारों को निर्देश दिया। धनतेरस व दीपावली में यातायात व पार्किंग की सुविधाओं पर सभी सुझाव लिया। इस मौके पर थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह, उमेश सिंह, सतीश पांडेय, पवन मिश्रा, शिवनाथ जायसवाल, सुखनंदन चौरसिया, नीरज भाटिया, राम निवास तोमर, सुनील सिंह आदि मौजूद रहे। वहीं चोपन थाने में प्रभारी इंचार्ज इरफान अली ने बताया कि अगर त्यौहारों पर आप को पैसा अपने शहर से कहीं अन्यत्र बैंक इत्यादि लेकर जाना है तो आप पुलिस को सूचना करें। आपको और पैसे की सुरक्षा के लिए पुलिस आपके साथ उक्त स्थल तक जाएगी। इसके साथ ही अगर कोई कस्टमर भी अधिक धन लेकर कहीं किसी खरीदारी के लिए जाना चाहता है तो पुलिस उन्हें भी सुरक्षा कराएगी मुहैया। इस मौके पर उमाशंकर यादव, अरविन्द शुक्ला, इंदु भाई सर्राफ, जीतू भाई सर्राफ आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें