Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsPassenger Train Service Resumes in Sonbhadra Barwadih-Chunar-Barwadih from December 1

एक दिसंबर से बरवाडीह-चुनार पैसेंजर ट्रेन का शुरू होगा संचालन

Sonbhadra News - सोनभद्र, संवाददाता। डाल्टनगंज से होकर गुजरने बरवाडीह-चुनार-बरवाडीह पैसेंजर का परिचालन एक दिसंबर से फिर

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रThu, 28 Nov 2024 10:12 PM
share Share
Follow Us on

सोनभद्र, संवाददाता। डाल्टनगंज से होकर गुजरने बरवाडीह-चुनार-बरवाडीह पैसेंजर का परिचालन एक दिसंबर से फिर से शुरू होने जा रहा है। इसके लिए रेलवे बोर्ड से स्वीकृति मिल गई है। बरवाडीह से पलामू लोकसभा, झारखंड के सांसद विष्णु दयाल राम हरी झंडी दिखाकर पैसेंजर को रवाना करेंगे।

बरवाडीह-चुनार-बरवाडीह पैसेंजर को कोरोना काल में बंद कर दिया गया था। उसके बाद से लगातार इसके संचालन को लेकर आवाज उठाई जा रही थी। इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र भेजकर गरीबों के लिए इस पैसेंजर को महत्वपूर्ण बताते हुए इसके संचालन करने की अपील की थी। केंद्रीय मंत्री के रेल प्रतिनिधि एवं उत्तर मध्य रेलवे के रेल परामर्शदात्री समिति के सदस्य श्रीकृष्ण गौतम ने धनबाद में हुई मंडलीय बैठक के साथ ही, जीएम कार्यालय हाजीपुर जाकर बरवाडीह-चुनार पैसेंजर का शीघ्र संचालन शुरू कराने की मांग उठाई थी। जिसके बाद पैसेंजर ट्रेन को 22 अक्तूबर को संचालन शुरू करने की तिथि तय की गई थी। लेकिन झारखंड में आचार संहिता लागू होने के कारण ट्रेन का संचालन शुरू नहीं पाया था। लेकिन आचार संहिता खत्म होने के बाद नई तिथि निर्धारित की गई है। रेल परामर्शदात्री समिति के सदस्य श्रीकृष्ण गौतम ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा ने पत्र जारी कर अवगत कराया है कि बरवाडीह स्टेशन से गाड़ी संख्या 03653-53351/03654- 53352 बरवाडीह-चुनार-बरवाडीह पैसेंजर टे्रन का पुन: परिचालन रेलवे बोर्ड नई दिल्ली की तरफ से स्वीकृत किया गया है। पैसेंजर को एक दिसंबर को बरवाडीह से पलामू लोकसभा, झारखंड के सांसद विष्णु दयाल राम हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें