परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन
Sonbhadra News - अनपरा में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम देने वाले छात्रों को मिष्ठान खिलाकर उत्साहवर्धन किया गया। 10वीं में अभिषेक कुमार और मो० आसिफ ने 85.83...

अनपरा,संवाददाता। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ककरी में बोर्ड परीक्षा 10वीं एवं 12वीं में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले छात्र छात्राओं को मिष्ठान खिला कर उत्साहवर्धन किया गया। प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि कक्षा 10वीं में अभिषेक कुमार एवं मो० आसिफ ने 85.83 प्रतिशत के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान, विकास कुमार 84.33 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान,अंकुर सिंह ने 81.66 प्रतिशत के साथ विद्यालय में तृतीय स्थान हासिल किया। इसी प्रकार कक्षा 12वीं में आदर्श तिवारी ने 84.4 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान, कृतिका जायसवाल 81.8 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान, शैलेंद्र कुमार एवं सुष्मिता ने 81.6 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।