बोनस की मांग को लेकर ठप किया काम
अनपरा में ठेका मजदूरों ने दीपावली से पूर्व बोनस न मिलने पर आक्रोश जताया। एनसीएल की अमलोरी कोयला खदान पर श्रमिकों ने काम ठप कर दिया। कोल इंडिया प्रबंधन ने 26 अक्टूबर को बोनस देने का आदेश दिया था, लेकिन...
अनपरा,संवाददाता। कोयला खदानों में कार्यरत ठेका मजदूरों को दीपावली से पूर्व बोनस निर्गत करने के आदेश के बावजूद छठ पूजा पर भी कई ठेका कम्पनियों द्वारा बोनस नही देने से आक्रोश भड़क गया है। एनसीएल की अमलोरी कोयला खदान पर राष्ट्रीय कोलियरी श्रमिक संघ इंटक के बैनर तले ठेका श्रमिकों ने सीएचपी आदि का कार्य ठप कर जमकर नारे बाजी की।आरसीएसएस इंटक के शाखा सचिव निरंजन सिंह ने ब ताया कि बीते 26 अक्तूबर को ही कोल इंडिया प्रबन्धन ने परफारमेंस लिंक इन्सेंटिव ठेका श्रमिकों को देने के आदेश जारी कर दिये थे लेकिन ठेका कम्पनी प्रबन्धकों ने कोई कदम नही उठाया है। आज 15 दिन में बोनस निर्गत करने का आश्वासन दिया है जिसके बाद तमाम ठेका श्रमिक काम पर वापस लौट गये है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।