Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रOutrage Among Contract Workers Over Unpaid Bonuses Ahead of Diwali and Chhath Puja

बोनस की मांग को लेकर ठप किया काम

अनपरा में ठेका मजदूरों ने दीपावली से पूर्व बोनस न मिलने पर आक्रोश जताया। एनसीएल की अमलोरी कोयला खदान पर श्रमिकों ने काम ठप कर दिया। कोल इंडिया प्रबंधन ने 26 अक्टूबर को बोनस देने का आदेश दिया था, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रWed, 6 Nov 2024 05:42 PM
share Share

अनपरा,संवाददाता। कोयला खदानों में कार्यरत ठेका मजदूरों को दीपावली से पूर्व बोनस निर्गत करने के आदेश के बावजूद छठ पूजा पर भी कई ठेका कम्पनियों द्वारा बोनस नही देने से आक्रोश भड़क गया है। एनसीएल की अमलोरी कोयला खदान पर राष्ट्रीय कोलियरी श्रमिक संघ इंटक के बैनर तले ठेका श्रमिकों ने सीएचपी आदि का कार्य ठप कर जमकर नारे बाजी की।आरसीएसएस इंटक के शाखा सचिव निरंजन सिंह ने ब ताया कि बीते 26 अक्तूबर को ही कोल इंडिया प्रबन्धन ने परफारमेंस लिंक इन्सेंटिव ठेका श्रमिकों को देने के आदेश जारी कर दिये थे लेकिन ठेका कम्पनी प्रबन्धकों ने कोई कदम नही उठाया है। आज 15 दिन में बोनस निर्गत करने का आश्वासन दिया है जिसके बाद तमाम ठेका श्रमिक काम पर वापस लौट गये है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें