आनलाइन ठगी कर युवक के खाते से निकाले 93 हजार रुपये
रायपुर थाना क्षेत्र के वैनी गांव में एक युवक के खाते से सोमवार को आनलाइन ठगी कर 93 हजार रुपये निकाल लिए गए। युवक ने बताया कि उसने पेट्रोल पंप पर यूपीआई के जरिए 5000 रुपये ट्रांसफर किए थे, जिसके बाद...
वैनी, हिन्दुस्तान संवाद। रायपुर थाना क्षेत्र के वैनी गांव के एक युवक के खाते से सोमवार को आनलाइन ठगी कर 93 हजार रुपये निकाल लिए गए। युवक ने मामले की सूचना रायपुर थाने में दी है। रायपुर थाना क्षेत्र के वैनी गांव निवासी धर्मजीत पटेल पुत्र मुन्ना पटेल ने बताया कि केनरा बैंक बनबहुआर नगवां का खाताधारक है। बताया कि उसके खाते से सोमवार की शाम लगभग पांच बजे 70 हजार रुपये निकलने का मैसेज आया। जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक 19 हजार और 4500 रुपये निकलने के दो अलग-अलग मैसेज आ गए। उसने अपना खाता चेक किया तो पता चला कि उसके खाते से 93 हजार रुपये निकाला गया है। उसने बताया कि सोमवार को ही शाम पांच बजे उसने वैनी स्थित एक पेट्रोल पंप पर पांच हजार रुपये फोन पे से यूपीआई किया। उसके बाद उसका फोन पे लाग आउट हो गया। दोबारा लाग इन किया तो उसके खाते से तीन बार में 93 हजार रुपये निकल गया। स्टेटमेंट चेक किया तो पता चला कि सारा रुपया अमेज़न से आनलाइन खरीदी कर निकाला गया है। युवक ने मंगलवार को रायपुर थाने में प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।