Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsOnline Fraud Case Victim Loses 95 000 Through WhatsApp Scam

धोखाधड़ी कर खाते से 95 हजार रुपये उड़ाए, केस

Sonbhadra News - ओबरा में पुलिस ने 95 हजार रुपये की धोखाधड़ी के मामले में शिकायत दर्ज की। पीड़ित पटेल कुमार ने बताया कि कूकू एफएम पर सब क्रिप्सन के नाम पर पैसे कटने के बाद एक धोखेबाज ने उसे वीडियो कॉल करके पैसे वापस...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रMon, 24 Feb 2025 01:52 AM
share Share
Follow Us on
धोखाधड़ी कर खाते से 95 हजार रुपये उड़ाए, केस

ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय पुलिस ने 95 हजार की धोखाधड़ी करके आनलाइन पैसा निकालने के मामले में रविवार को मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने यह कार्रवाई पीड़ित पटेल कुमार निवासी महादेव कालोनी एमआरएस कोचिंग के पास की तहरीर पर की है। पीड़ित ने दी तहरीर में बताया है कि बीते 19 अक्टूबर को कूकू एफएम पर सब क्रिप्सन के नाम पर दो बार 29,900 रुपया काट लिया गया। इसके बाद बीते 2 नवंबर को कस्टमर केयर पर शिकायत करने के बाद दूसरे नंबर से पैसा लौटाने के संबंध में काल आया। इसके बाद व्यक्ति ने 95 हजार रुपया कटने की बात कही और साथ ही पैसा काटने का मैसेज भी भेजा। पैसा और काटने का भय दिखाकर उसने मुझे वाट्सअप पर वीडियो काल करके स्की शेयरिंग करने को बोला तथा बताया कि फोन पे पर रिफंड करने के बहाने धोखाधड़ी कर कुल 95हजार रुपया खाते से कट लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें