हे अल्लाह, गुस्ताखियों को माफ कर रहमत बरसा

सोनभद्र। प्रमुख संवाददाता जिले में शुक्रवार को ईद का त्योहार कोरोना संक्रमण के चलते...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रFri, 14 May 2021 06:30 PM
share Share

सोनभद्र। प्रमुख संवाददाता

जिले में शुक्रवार को ईद का त्योहार कोरोना संक्रमण के चलते बड़ी सादगी से मनाई गई। बाजारों के बंद रहने और कोरोना कफ्र्यू लागू रहने के कारण लोगों ने अपने-अपने घरों में ही ईद की नमाज अदा की। मस्जिदों में कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए पांच-पांच की संख्या में नमाज अदा की गई। इस दौरान अल्लाह से गुस्ताखियों को माफ कर रहमत बरसाने की दुआ मांगी गई। कोरोना संक्रमण से निजात दिलाने और देश की तरक्की को लेकर खुदा की इबादत में हाथ उठे।

राबर्ट्सगंज में चंडीं होटल के समीप स्थित ईदगाह परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ईद की नमाज अदा की गई। मुख्य मस्जिद सहित राबर्ट्सगंज नगर और आसपास की अन्य मस्जिदों में भी कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए शासन की ओर से निर्धारित संख्या में ही समुदाय के लोगों ने नमाज अदा की। नगर भर में अधिकतर लोगों ने अपने-अपने घरों में अपने परिजनों के साथ ही ईद की नमाज अदा की। उसके बाद घर में तो एक-दूसरे को मिलकर बधाई दी। बाकी अपने परिचितों, नाते-रिश्तेदारों और मोहल्ले के लोगों को फोन से ही ईद की बधाई दी। ईद की नमाज के दौरान शंति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों की नेतृत्व में फोर्स निरंतर चक्रमण करती रही। सदर एसडीएम डॉ. केएस पाण्डेय और सीओ सिटी राजकुमार त्रिपाठी मय फोर्स मस्जिदों के आसपास निगरानी करते रहे। एडीएम योगेन्द्र बहादुर सिंह और एएसपी मुख्यालय विनोद कुमार ने नगर में फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों में सुरक्षा की भावना जगाई।

स्थानीय जामा मस्जिद में ईद उल फितर के अवसर पर शुक्रवार को सुबह सवा आठ बजे नमाज अता कर लोगों ने एक-दूसरे को ईद की बधाई दी। मस्जिद के सदर गुलाम ए मुस्तफा ने बताया कि मौलाना जुबेर आलम ने उपस्थित पांच लोगों के साथ मिलकर नमाज अदा किया गया। मौलाना ने कहा कि रमजान का महीना बड़ा ही बरकत वाला महीना है। इस महीने में अल्लाह रब्बुल इज्जत रोजेदारों के ऊपर बेशुमार रहमते नाजिल फरमाता है। रोजेदारों को अल्लाह त आला जन्नत का खास दरवाजा बाबुर्रईयान से दाखिल फरमाएगा । उन्होंने कहा कि कुरान का पढ़ना और पढ़ाना सुन्नते खैरुल अनाम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम है। हाथों को फैलाकर अल्लाह की बारगाह में अपने गुनाहों की माफी मांगी और पूरी दुनिया से कोविड-19 से निजाद दिलाने व मुल्क में अमन व शान्ति के लिए दुआएं की व सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के शान मे सलातो सलाम का नजराना ए अकीदत पेश की। अन्य मुस्लिम भाइयों ने सरकार के नियमों का पालन करते हुए घरों में नमाज अदा की। इस दौरान अलिमाम, अशरफ शाह, डा जावेद, जसीमुद्दीन लोग मौजूद रहे।

करमा थाना क्षेत्र अंतर्गत पापी खैराही पगिया डिलाही ईदगाह, मस्जिदों में इमाम सहित पांच लोगों ने ही नमाज अदा की। शेष लोगों ने अपने घरों पर रहकर नमाज-ए-चाश्त अदा की। मस्जिद या ईदगाह कमेटी के जिम्मेदारों संग बैठक कर थाना यह नमाज सुबह 7 बजे अदा की गई है। बच्चे, नौजवान, बूढ़े सभी नये परिधान में अपनी जायजा दुआओं कुबूल कराया। अबरार ने बताया कि नमाज के दौरान दिल में मलाल रखें कि कोरोना के चलते ईद-उल-फितर की नमाज नहीं अदा कर सके तो अल्लाह ईदगाह में नमाज अदा करने का सवाब जरूर देगा। इस दौरान महामारी से निजात की दुआ जरूर करें। कहा कि लोगों से अपील की गई है कि ईद के दिन लोगों से मिलने-जुलने से परहेज करें। कोशिश करें कि अपने घर पर ही रहें। बहुत जरूरी हो तो मास्क लगाकर ही बाहर निकलें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें