कर्मचारियों के प्रमुख समस्याओं की ओर ध्यान कराया आकृष्ट
Sonbhadra News - ओबरा की हाइड्रो इलेक्ट्रिक इंप्लाइज यूनियन ने मुख्य महाप्रबंधक आरके अग्रवाल से मिलकर कर्मचारियों की समस्याओं को उठाया। प्रतिनिधिमंडल ने कैंटीन को चालू करने, गुणवत्ता सुधारने, आरओ पानी की सुविधा, और...

ओबरा। हाइड्रो इलेक्ट्रिक इंप्लाइज यूनियन उत्तर प्रदेश इंटक शाखा ओबरा का एक प्रतिनिधि मंडल तापीय परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक इंजीनियर आरके अग्रवाल से मिलकर कर्मचारियों के प्रमुख समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य रूप से ऊर्जा भवन में विगत दो वर्ष से बंद कैंटीन को चालू कराने, नौवी इकाई एवं 13वीं इकाई स्थित कैंटीन में मिलने वाली सामान की गुणवत्ता को ठीक कराने की मांग की है। साथ ही ऊर्जा भवन में कर्मचारियों को पानी पीने के लिए आरओ लगवाने, कैंटीन समिति का गठन करने, एटीपीएस स्थित यांत्रिक कार्यशाला में बरसात के दिनों में छत से पानी टपकने से वहां काम करने वाले कर्मचारियों के जीवन को खतरा होने की आशंका में छत को ठीक कराने आदि समस्याओं को ज्ञापन सौंपा। मुख्य महाप्रबंधक ने शीघ्र ही बैठक कर समस्याओं का समाधान कराने की बात कही। प्रतिनिधिमंडल में प्रांतीय उपाध्यक्ष हरदेवनारायण तिवारी, क्षेत्रीय महामंत्री राजीव दुबे, उपाध्यक्ष श्रवण, संयुक्त सचिव इंद्रजीत, सत्य प्रकाश सत्यार्थी, प्रदीप कुमार पांडेय,जितेंद्र कुमार भास्कर, श्याम धर भारती आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।