ओबरा बांध के पांच फाटक खुले
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में लगातार तीन दिनों की भारी वर्षा के कारण ओबरा बांध का जल स्तर 193.24 मीटर तक पहुंच गया। सुरक्षा के तहत पांच गेट खोले गए, जिससे लगभग 45 हजार क्यूसेक पानी निकाला जा रहा है।...
ओबरा, हिन्दुस्तान सोनभद्र उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश सहित आसपास के क्षेत्रों में लगातार तीन दिनों से हो रही भारी बरसात के कारण ओबरा बांध का अधिकतम जलस्तर 193.24 मीटर तक पहुंच जाने से मंगलवार की सुबह ओबरा बांध के 5 गेट खोला गया। इस दौरान ओबरा बांध के गेट नंबर 7 एवं 8 तथा 9 को दस दस फीट और गेट नंबर 6 एवं 10को पांच पांच फीट खोला गया है।
ओबरा बांध के अवर अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि भारी वर्षात होने के कारण ओबरा बांध में पानी का आवक ज्यादा होने के कारण ओबरा बांध का जल अधिकतम जल स्तर तक पहुंच गया, जिससे बांध की सुरक्षा को देखते हुए बांध के पांच गेट खोलकर कुल लगभग 45 हजार क्यूसेक पानी निकाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि सुबह 6.15 से गेट खुलना शुरू हुआ और बांध का जल स्तर सामान्य बनाने के लिए एक घंटे के अंदर ओबरा बांध के पांच गेट खोलना पड़ा। इसके पश्चात ओबरा बांध का जल स्तर192.85 मीटर पर पहुंच गया है। वही बांध का जल स्तर नीचे लाने के लिए बांध पर बने जल विद्युत की 33 मेगावाट क्षमता की तीनों इकाइयों को पूरे लोड पर चलाकर 87 मेगावाट बिजली उत्पादन किया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक ओबरा जल विद्युत से लगभग 87 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।