ओबरा सी की दूसरी इकाई हुई लाइटअप
Sonbhadra News - ओबरा सी परियोजना की दूसरी इकाई रविवार को लाइटअप की गई। यह इकाई 1320 मेगावाट क्षमता की है और इसके लिए 13 हजार करोड़ की लागत आई है। मुख्य महाप्रबंधक आरके अग्रवाल के नेतृत्व में इंजीनियरों ने सफलता...
ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। ओबरा सी परियोजना की दूसरी इकाई रविवार की शाम लगभग पांच बजे लखनऊ से आए विशेषज्ञ अजीत तिवारी के मार्ग दर्शन में लाइटअप कर ली गई। इकाई के सफलता पूर्वक लाइटअप होने के बाद परियोजना सहित दुसान पवार कंपनी के अधिकारियों सहित कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई। लगभग 13 हजार करोड़ की लागत से 1320 मेगावाट क्षमता की बहुप्रतिक्षित ओबरा सी परियोजना का निर्माण कार्य कराया गया है। बता दे कि ओबरा सी परियोजना की दूसरी इकाई को लाइटअप करने के लिए मुख्य महाप्रबंधक आरके अग्रवाल के नेतृत्व में कार्यदाई संस्था दूसान पावर कंपनी के इंजीनियर, अधिकारी सहित ओबरा परियोजना के अधिकारी युद्ध स्तर पर जुटे हुए थे। इस मामले को लेकर मुख्य महाप्रबंधक श्री अग्रवाल ने बताया कि ओबरा सी परियोजना की दूसरी इकाई सफलता पूर्वक लाइटअप कर ली गई है। उन्होंने आगे बताया कि इस इकाई से लगभग दस दिन में उत्पादन पर लाने का प्रयास किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।