Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रNTPC Vindhyachal Sets New Power Production Record with 560 Days of Continuous Operation

560 दिन लगातार उत्पादन का बनाया रिकार्ड

एनटीपीसी विंध्याचल ने 210 मेगावाट क्षमता की तीसरी इकाई द्वारा 560 दिनों तक निरंतर संचालन कर बिजली उत्पादन में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यह उपलब्धि प्रचालन एवं अनुरक्षण टीम की मेहनत को दर्शाती है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रFri, 18 Oct 2024 05:48 PM
share Share

अनपरा,संवाददाता। देश के सर्वाधिक क्षमता 4760 मेगावाट वाले तापीय बिजलीघर एनटीपीसी विंध्याचल ने बिजली उत्पादन में एक नया रिकार्ड बनाया है। बिजलीघर की 210 मेगावाट क्षमता की तीसरी इकाई ने निरंतर 560 दिनों तक संचालन करके एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जो एनटीपीसी स्टेशनों में परिचालन उत्कृष्टता का एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। यह असाधारण उपलब्धि प्रचालन एवं अनुरक्षण टीम की समर्पण और सामूहिक प्रयासों को दर्शाती है। जिन्होंने यूनिट की प्रदर्शन को सुनिश्चित करने के लिए दिन रात काम किया है। कार्यकारी निदेशक विंध्याचल ई सत्या फणि कुमार और मुख्य महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) समीर शर्मा के मार्गदर्शन-नेतृत्व और टीम वर्क की इस उपलब्धि में महत्वपूर्ण भूमिका बतायी जा रही है। एनटीपीसी विंध्यायल विशालतम बिजलीघर होने के बावजूद चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में भी 87.63 प्रतिशत पीएलएफ पर कुल 18320 मिलियन यूनिट बिजली पैदा कर देश के अग्रणी बिजलीघरों की फेहरिस्त में शुमार हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें