Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रNTPC Vindhyachal s Green Chemical Department Presents Methanol Sample

कार्यकारी निदेशक को सौंपी मेथेनाल की बोतलें

एनटीपीसी विंध्याचल के ग्रीन कैमिकल विभाग ने पहली बार मेथनोल का नमूना प्रस्तुत किया। 09 नवंबर 2024 को एस एम सी बैठक में, 10 टीपीडी कार्बन डाइ ऑक्साइड से उत्पादित मेथनोल और पानी के नमूनों की बोतलें पेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSun, 10 Nov 2024 10:03 PM
share Share

अनपरा,संवाददाता। एनटीपीसी विंध्याचल के ग्रीन कैमिकल विभाग से पहले मेथनोल का नमूना हासिल हुआ है। 09 नवंबर 2024 को एस एम सी बैठक में ग्रीन कैमिकल विभाग ने कार्बन डाइआक्साइड और हाइड्रोजन की प्रतििक्रिया से 10 टीपीडी कार्बन डाइ आक्साइड से उत्पादित मेथनोल और पानी के नमूने की बोतलें मेथनोल कैप्चर प्लांट को प्रस्तुत की, जिसमें एसएमसी सदस्य भी मौजूद रहे। नमूने की बोतलें ई. सत्य फणी कुमार, कार्यकारी निदेशक विंध्याचल और समीर शर्मा, मुख्य महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) , को सुजय कर्मकार महाप्रबंधक (ग्रीन कैमिकल्स एवं बी ई) और आनंद प्रसन्नमूर्ति, अपर महाप्रबंधक (ग्रीन कैमिकल्स) द्वारा प्रस्तुत की गईं। इस अवसर पर त्रिलोक सिंह महाप्रबंधक (आर एल आई), राजशेखर पाला, महाप्रबंधक (प्रचालन), ए जे राजकुमार महाप्रबंधक (मेंटेनेन्स एण्ड ए डी एम), राकेश अरोरा, मानव संसाधन प्रमुख (विंध्याचल)और अन्य एसएमसी सदस्य भी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें