Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsNTPC Vindhyachal Receives Kalinga Safety Award at National Safety Conference 2024

एनटीपीसी विंध्याचल को कालींगा सुरक्षा पुरस्कार

Sonbhadra News - एनटीपीसी विंध्याचल को 18 दिसंबर 2024 को भुवनेश्वर में आयोजित 15वीं राष्ट्रीय सुरक्षा सम्मेलन में कालींगा सुरक्षा पुरस्कार की प्लैटिनम श्रेणी में सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार सुरक्षा जागरूकता और खतरे...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रThu, 19 Dec 2024 05:20 PM
share Share
Follow Us on

अनपरा,संवाददाता। एनटीपीसी विंध्याचल को 18 दिसंबर 2024 को भुवनेश्वर में आयोजित 15वीं राष्ट्रीय सुरक्षा सम्मेलन में प्रतिष्ठित कालींगा सुरक्षा पुरस्कार की प्लैटिनम श्रेणी में सम्मानित किया गया। विजन जीरो हार्म थीम के तहत आयोजित इस राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन में भारत में सुरक्षा प्रथाओं में उत्कृष्टता हासिल करने वाले संगठनों को सम्मानित किया गया। एनटीपीसी विंध्याचल ने सुरक्षा जागरूकता और खतरे के प्रबंधन को बढ़ाने के लिए कार्यबल को शिक्षित करने में डिजिटल प्रौद्योगिकी के नवाचारपूर्ण उपयोग में विशेष पहचान प्राप्त की। यह पुरस्कार ओडिशा के उप मुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंह देव द्वारा प्रदान किया गया और एनटीपीसी विंध्याचल की ओर से यह पुरस्कार महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) संजीव कुमार साहा ने प्राप्त किया। उप महाप्रबंधक(ऑफ-साइट मेंटेनेंस) अभिषेक कुमार रस्तोगी द्वारा प्रस्तुत डिजिटल पहलों और सभी विभागों के विभागाध्यक्षों, यूनियन एवं एसोसिएशन के निरंतर समर्थन ने इस उपलब्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस पुरस्कार हेतु कार्यकारी निदेशक(विंध्याचल) ई. सत्य फणि कुमार ने पूरी टीम को सुरक्षा के प्रति निरंतर प्रयासों के लिए बधाई दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें