Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsNTPC Vindhyachal Organizes Painting Competition on Quality and Safety

शून्य दोष-शून्य हानि बिजलीघर संचालन की बुनियाद

Sonbhadra News - एनटीपीसी विंध्याचल ने दिसंबर में सरस्वती शिशु मंदिर विंध्यनगर में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसका उद्देश्य छात्रों में सुरक्षा और गुणवत्ता का महत्व समझाना था। अपर महाप्रबंधक आशीष कुमार...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSat, 28 Dec 2024 05:48 PM
share Share
Follow Us on

अनपरा,संवाददाता। एनटीपीसी विंध्याचल ने दिसंबर माह में अपनी कोर वैल्यू सेलिब्रेशन के तहत सम्पूर्ण गुणवत्ता और सुरक्षा: शून्य दोष, शून्य हानि विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। सरस्वती शिशु मंदिर विंध्यनगर में आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में सुरक्षा और गुणवत्ता के महत्व को एक रचनात्मक तरीके से समाहित करना था। अपर महाप्रबंधक(सुरक्षा) आशीष कुमार अग्रवाल ने अपने उद्बोधन मे कहा कि यह प्रतियोगिता सिर्फ कला नहीं,बल्कि एक महत्वपूर्ण संदेश फैलाने का प्रयास है । ये सिद्धांत एनटीपीसी विंध्याचल के संचालन की बुनियाद हैं और हम इन्हें अगली पीढ़ी में स्थापित करने पर गर्व महसूस करते हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रबन्धक(सी एंड आई-मेंटीनेंस) धीर सिंह चौहान, प्रधानाचार्य(सरस्वती शिशु मंदिर) मुद्रिका प्रसाद दुबे एवं शिक्षकगण के साथ-साथ भारी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें