Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रNTPC Vindhyachal Launches CII-Exim Bank Evaluation Program for Operational Excellence

तरक्की के लिए निरंतर सुधार जरूरी -ई सत्य फणि कुमार

एनटीपीसी विंध्याचल ने सीआईआई-एक्जि़म बैंक मूल्यांकन कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यकारी निदेशक ई. सत्य फणि कुमार ने परियोजना के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने निरंतर फीडबैक और सुधार की आवश्यकता पर जोर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रWed, 16 Oct 2024 04:52 PM
share Share

अनपरा,संवाददाता। एनटीपीसी विंध्याचल ने सीआईआई-एक्जि़म बैंक मूल्यांकन कार्यक्रम की शुरुआत कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल) ई. सत्य फणि कुमार द्वारा एनटीपीसी विंध्याचल परियोजना के महत्व के बारे में प्रस्तुति के साथ हुई। उन्होंने निरंतर फीडबैक और सुधार के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि स्टेशन अपनी परिचालन और प्रबंधकीय क्षमताओं को और बढ़ाने के लिए मूल्यांकनकर्ताओं के सुझावों को परिश्रमपूर्वक शामिल करेगा। इससे पूर्व उप महाप्रबंधक (ईईएमजी) राम सेवक जयसवाल ने कार्बन को मेथनॉल में परिवर्तित करने की एनटीपीसी विंध्याचल की अग्रणी परियोजना पर विशेष जोर दिया गया और इसे एक महत्वपूर्ण हरित पहल बतया। मुख्य मूल्यांकनकर्ता, विनीत शर्मा ने कहा कि उत्कृष्टता हासिल करना एक बार का परिणाम नहीं है बल्कि लगातार प्रयास और नवाचार की एक सतत यात्रा है। समापन महाप्रबंधक (हरित रसायन एवं बी ई) सुजय कर्माकर के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) समीर शर्मा, मुख्य महाप्रबंधक (चिकित्सा) डॉ. बी.सी. चतुर्वेदी,महाप्रबंधक(परियोजना) अतिन कुंडु, महाप्रबंधक(संविदा एवं सामग्री) डी के अग्रवाल, मानव संसाधन प्रमुख(विंध्याचल) राकेश अरोड़ा के साथ-साथ अन्य विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। विनीत शर्मा के अतिरिक्त मूल्यांकन टीम में मिलिंद वैद्य, शैलेन्द्र जयाल, सतीश बाला और मलय गोराडिया जैसे मूल्यांकनकर्ताओं का एक प्रतिष्ठित पैनल शामिल था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें