Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsNTPC Vindhyachal Launches Business Excellence Assessment Program with Key Officials

निरंतर प्रयास की यात्रा है उत्कृष्टता

Sonbhadra News - एनटीपीसी विंध्याचल में बीई असेसमेंट कार्यक्रम की शुरुआत ई सत्य फणि कुमार ने की। इस कार्यक्रम में कई प्रमुख असेसर्स और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने स्टेशन की परिचालन उत्कृष्टता और स्थायी ऊर्जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रWed, 8 Jan 2025 05:18 PM
share Share
Follow Us on

अनपरा,संवाददाता। एनटीपीसी विंध्याचल के मैत्री सभागार में आयोजित भव्य कार्यक्रम में बीई (बिजनेस एक्सीलेंस) असेसमेंट की शुरुआत मंगलवार को ई सत्य फणि कुमार, कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल) ने की। असेसर्स टीम की अध्यक्षता एस आर गोविंदराजन, गुणवत्ता चैम्पियन और जे सी नारायणप्पा, पूर्व मुख्य महाप्रबंध,एनटीपीसी लिमिटेड ने की। इस टीम में विनय कुमार तिवारी, जयप्रकाश सत्यकम, बिज्जा नवीन कुमार, विष्णु प्रताप सिंह और बिदिशा सेन जैसे प्रमुख असेसर्स शामिल थे, जो स्टेशन के परिचालन उत्कृष्टता को बढ़ाने के लिए अपनी विशेषज्ञता प्रदान करेंगे। कई वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति भी रही, जिसमें डॉ.बीसी चतुर्वेदी, मुख्य महाप्रबंधक(चिकित्सा), संजीब कुमार साहा, महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण), श्त्रिलोकसिंह, महाप्रबंधक(आरएलआई), सुजय कर्माकर, महाप्रबंधक(ग्रीन केमिकल्स और बीई), राजशेखर पाला, महाप्रबंधक(प्रचालन), एजे राजकुमार, महाप्रबंधक(मेंटेनेंस और एडीएम), डी.के. अग्रवाल, महाप्रबंधक(सी एंडएम) और राकेश अरोड़ा, मानव संसाधन प्रमुख (विंध्याचल) शामिल रहे।दीप प्रज्वलन के बाद ई सत्य फणि कुमार ने कहा कि एनटीपीसी विंध्याचल भारत के ऊर्जा क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने असेसर्स मंडल से मिलने वाली प्रतिक्रिया को महत्वपूर्ण बताते हुए स्टेशन के प्रदर्शन और कार्यकुशलता को और बेहतर बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया।राम सेवक जायसवाल, उप महाप्रबंधक(ईईएमजी) ने स्टेशन के प्रदर्शन का संक्षिप्त अवलोकन प्रस्तुत किया, जिसमें विशेष रूप से कार्बन-टू-मेथेनॉल परियोजना को प्रमुखता दी गई, जो स्थायी ऊर्जा की दिशा में एक कदम है। एस आर गोविंदराजन ने कहा कि उत्कृष्टता प्राप्त करना कोई एक बार का लक्ष्य नहीं होता, बल्कि यह निरंतर प्रयास और नवाचार की यात्रा है। कार्यक्रम का समापन सुजय कर्माकर, महाप्रबंधक(ग्रीन केमिकल्स और बीई) द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से हुआ,

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें