Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsNTPC Vindhyachal Launches 2025 Desk Calendar Reflecting Excellence and CSR Initiatives

विंध्याचल ने जारी किया डेस्क कैलेंडर

Sonbhadra News - अनपरा में, कार्यकारी निदेशक ई. सत्य फणि कुमार ने 2025 का डेस्क कैलेंडर जारी किया। यह कैलेंडर एनटीपीसी विंध्याचल की उत्कृष्टता, सीएसआर पहलों और पुरस्कारों को दर्शाता है। इस मौके पर कई प्रमुख व्यक्ति...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSat, 4 Jan 2025 05:52 PM
share Share
Follow Us on

अनपरा,संवाददाता। कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल) ई. सत्य फणि कुमार द्वारा 2025 का डेस्क कैलेंडर जारी किया । यह डेस्क कैलेंडर एनटीपीसी विंध्याचल की उत्कृष्टता की निरंतर खोज का प्रतीक है,जो न केवल संचालन और रखरखाव में महत्वपूर्ण मील के पत्थरों को दर्शाता है, बल्कि 2024 के वर्ष में की गई प्रभावशाली सीएसआर पहलों और प्राप्त की गई प्रतिष्ठित पुरस्कारों एवं सम्मान को भी उजागर करता है। इस अवसर पर डॉ. बी.सी. चतुर्वेदी,मुख्य महाप्रबंधक(चिकित्सा) ,संजीब कुमार साहा, महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण),त्रिलोकी सिंह, महाप्रबंधक(आरएलआई), सुजय कर्माकर, महाप्रबंधक(ग्रीन केमिकल्सऔर बीई), राजशेखर पाला, महाप्रबंधक(प्रचालन), राकेश अरोड़ा, मानव संसाधन प्रमुख(विंध्याचल) जैसे विशिष्ट व्यक्ति भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें