विंध्याचल को बेस्ट टेक्नोलॉजी अडॉप्शन अवार्ड
Sonbhadra News - एनटीपीसी विंध्याचल के आईटी विभाग को उन्नत इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम के लिए बेस्ट टेक्नोलॉजी अडॉप्शन अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार नई दिल्ली में आयोजित समारोह में सौरभ बनौधा को प्रदान...
अनपरा,संवाददाता। एनटीपीसी विंध्याचल के आईटी विभाग को उन्नत इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम के लिए बेस्ट टेक्नोलॉजी अडॉप्शन अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह प्रतिष्ठित विनर ट्रॉफी को नई दिल्ली में आयोजित तीसरी पीएसयू ट्रांसफॉर्मेशन कांन्क्लेव अवार्ड्स समारोह में सौरभ बनौधा, उप
महाप्रबंधक(आईटी) को प्रदान की गई। इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम की सफलता की दिशा में डी.सी. गुप्ता, अपर महाप्रबंधक(आईटी) ने इंजीनियर इन-चार्ज के रूप में और राकेश अरोड़ा, मानव संसाधन प्रमुख(विंध्याचल) ने प्रोसेस ओनर के रूप में नेतृत्व किया। उनके नेतृत्व में अत्याधुनिक आईटी एप्लिकेशनों का समन्वय सुनिश्चित किया गया, जिससे प्रचालन की उत्कृष्टता में सुधार हुआ। कार्यकारी निदेशक(विंध्याचल) ई सत्य फणि कुमार ने परियोजना को पीएसयू ट्रांसफॉर्मेशन कांन्क्लेव और अवार्ड्स समारोह मे मिले इस पुरस्कार हेतु आईटी एवं मानव संसाधन विभाग की टीम को बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।