Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsNTPC Vindhyachal Celebrates International Day of Persons with Disabilities

दिव्यांग कर्मियों ने बढ़चढ़ कर दिखायी प्रतिभा

Sonbhadra News - एनटीपीसी विंध्याचल के प्रशासनिक भवन में विश्व दिव्यांग दिवस मनाया गया, जिसमें कार्यकारी निदेशक ई सत्य फणि कुमार ने समावेशी और सतत भविष्य के लिए नेतृत्व को बढ़ावा देने पर जोर दिया। दिव्यांग कर्मचारियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रWed, 4 Dec 2024 05:49 PM
share Share
Follow Us on

अनपरा ,संवाददाता। एनटीपीसी विंध्याचल के प्रशासनिक भवन में विश्व दिव्यांग दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि कार्यकारी निदेशक विंध्याचल ई सत्य फणि कुमार एवं विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) संजीब कुमार साहा, महाप्रबंधक (मेंटीनेंस एवं एडीएम) ए जे राजकुमार, मानव संसाधन प्रमुख विंध्याचल राकेश अरोड़ा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे । डीडीआरसी सिंगरौली के सीनियर प्रोस्थेटिस्ट और ऑर्थोटिस्ट मुकुल किशोर ने प्रेरणादायक जानकारियां व डीडीआरसी के उत्कृष्ट कार्यों को साझा किया। कार्यकारी निदेशक(विंध्याचल) ई सत्य फणि कुमार नें इस वर्ष के थीम समावेशी और सतत भविष्य के लिए नेतृत्व को बढ़ावा देना पर जोर दिया। दिव्यांग कर्मचारियों हेतु खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे पुर्णिमा चतुर्वेदी(वरिष्ठ प्रबंधक,एचआर), आभा (वरिष्ठ प्रबंधक, एमटीपी), बी.एस. चौहान(जूनियर अधिकारी, एचआर), ए के श्रीवास्तव (जूनियर अधिकारी, फार्मेसी) रविंद्र मिश्र (पर्सनल सचिव, एचआर) ने अपनी-अपनी कविता सुनाकर सबको तालिया बजाने पर मजबूर कर दिया। दिव्यांग कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। एनटीपीसी विंध्याचल सीएसआर एवं डीडीआरसी, सिंगरौली के सहयोग से मोटराइज्ड व्हीलचेयर का वितरण भी किया गया। संचालन अनम खान, अधिकारी (मानव संसाधन) और धन्यवाद ज्ञापन मृणालिनी,अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) द्वारा किया गया,

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें