एनटीपीसी विंध्याचल में कार्बनडाइ आक्साइड-से-ग्रीन मीथेनॉल संयंत्र
एनटीपीसी विंध्याचल ने कार्बनडाइऑक्साइड से मीथेनॉल के सफल संश्लेषण की उपलब्धि प्राप्त की है। यह परियोजना भारतीय पावर सेक्टर में कार्बन कैप्चर और उपयोग प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देती है। मीथेनॉल का...
अनपरा,संवाददाता। घातक कार्बनडाइ आक्साइड से उपयोगी मेथेनाल निर्माण के पायलट प्रोजेक्ट पर कार्यरत एनटीपीसी विंध्याचल को बड़ी सफलता मिली है।
विद्युत गृह में स्थित 10 टीपीडी कार्बनडाइ आक्साइड -से-ग्रीन मीथेनॉल संयंत्र से पहली बार मीथेनॉल का ड्रॉप सफलतापूर्वक संश्लेषित किया गया है। यह मीथेनॉल कार्बनडाइआक्साइड और ग्रीन हाइड्रोजन का उपयोग करके तैयार किया गया है और यह कंपनी के कोयला-आधारित पावर प्लांट से कार्बन उत्सर्जन को कम करने के प्रयासों का हिस्सा है।
इस परियोजना का उद्देश्य भारतीय पावर सेक्टर में कार्बन कैप्चर, उपयोग और संग्रहण (सीसीयूएस) प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देना है। इस संयंत्र के संचालन से प्राप्त डेटा का उपयोग इन-हाउस विकसित उत्प्रेरक (कैटलिस्ट) की जांच, विश्लेषण और स्केल-अप के लिए किया जाएगा। इसका प्रयोग एनटीपीसी समेत पावर सेक्टर के तमाम कोयला आधारित बिजली संयंत्रों से कार्बन उत्सर्जन कम करने में मदद करेगा। यह परियोजना भारत के 2070 तक नेट-ज़ीरो उत्सर्जन लक्ष्य को प्राप्त करने में अहम भूमिका निभाएगी।
कार्बनडाइआक्साइड -से-मीथेनॉल परियोजना में 20 टीपीडी कार्बन डाइ आक्साइड कैप्चर प्लांट, 2 टीपीडी पीईएम आधारित हाइड्रोजन
उत्पादन संयंत्र और 10 टीपीडी मीथेनॉल संश्लेषण संयंत्र शामिल हैं। इस परियोजना को एनटीपीसी विंध्याचल के ग्रीन केमिकल्स विभाग द्वारा एनटीपीसी एनर्जी टेक्नालजी रिसर्च एलायंस और टीम विंध्याचल के सहयोग से कार्यान्वित किया जा रहा है।
मीथेनॉल के पहले संश्लेषण के इस ऐतिहासिक अवसर पर एनटीपीसी विंध्याचल के कार्यकारी निदेशक ई सत्य फणि कुमार के अतिरिक्त मुख्य महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) समीर शर्मा, मुख्य महाप्रबंधक(चिकित्सा) डॉ. बी सी चतुर्वेदी, महाप्रबंधक(आर एल आई) त्रिलोक सिंह,महाप्रबंधक(हरित रसायन एवं बीई) सुजय कर्मकार, महाप्रबंधक(प्रचालन) राजशेखर पाला, महाप्रबंधक(मेंटेनेंस एवं एडीएम) ए जे राजकुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। कार्यकारी निदेशक (एनटीपीसी एनर्जी टेक्नालजी रिसर्च एलायंस) शास्वतम और महाप्रबंधक(एनटीपीसी एनर्जी टेक्नालजी रिसर्च एलायंस) सुब्रत सरकार ने ऑनलाइन इस प्रक्रिया में शामिल रहे। हरित ऊर्जा की दिशा में अग्रसर करने में योगदान दे रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।